बहराइच: आरओ और एआरओ की परीक्षा निरस्त करे सरकार

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

समाजवादी छात्रसभा के लोगों ने प्रदर्शन के बाद सौंपा ज्ञापन

बहराइच, अमृत विचार। समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में मंगलवार को सभी ने कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंप कर समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा को निरस्त किए जाने की मांग की।

समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष रविंद्र मौर्य टिंकू की अगुवाई में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। सभी ने प्रदेश सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया जिलाध्यक्ष का कहना है कि आरओ और एआरओ परीक्षा पेपर टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप के माध्यम से लीक हुई है। जिससे इसमें शामिल हुए 60 लाख से अधिक छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है।

इतना ही नहीं जिन लोगों ने मेहनत करके परीक्षा दी वह भी पेपर लीक होने के समाचार से अचंभित है। ऐसे में सरकार समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी के पेपर को देरासकर पुणे परीक्षा करवाई जिससे पढ़ाई करने वाले छात्रों का भविष्य संवर सके। इसके बाद सभी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी मोनिका रानी को दिया। इस दौरान विनीत कुमार, कार्तिकेय प्रताप सिंह, दिनेश यादव, एके मौर्य समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: अकबरनगर की झोपड़ पट्टियों पर फिर गरजा बुलडोजर, कई अस्थाई निर्माण को किया गया जमींदोज, देखें video

संबंधित समाचार