Chitrakoot Crime: प्रेमी के साथ मिलकर रची थी पति की हत्या की साजिश...पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर किया खुलासा
चित्रकूट में प्रेमी की हत्या करने वाले चार गिरफ्तार
चित्रकूट, अमृत विचार। अवैध संबंधों के चलते ही ग्रामीण की हत्या की गई थी। उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दो साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 18 फरवरी को भरतकूप अंतर्गत रसिन के मजरे फाटापुरवा निवासी रामशरण ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। ग्रामीण का बिस्तर से शव बरामद हुआ था और उसको गोली से मारा गया था। एसपी ने बताया कि विवेचना से इलियास खान निवासी टिकुरीपुरवा बदौसा (बांदा) का नाम सामने आया था।
मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर इसे टिकुरी मोड़ से गिरफ्तार किया गया। कडाई से पूछतांछ में इसने बताया कि उसके मृतक की पत्नी से अवैध संबंध थे। कुछ महीने पहले दोनों की फोटो धोखे से फेसबुक पर पोस्ट हो गई थी। इसे फाटापुरवा के लोगों ने देखा था और महिला के पति से बता दिया था।
इस पर ग्रामीण ने मारपीट की थी और पत्नी पर नजर रखने लगा था। इसका बदला लेने के लिए ही उसने दोस्तों फैजल पुत्र अमंता निवासी टिकुरी, ललित किशोर पुत्र फूलचंद्र पटेल निवासी महुराईअंश दोबरिया (बांदा) तथा अपने भाई बरकत अली के साथ उसकी हत्या की साजिश रची।
इसमें विवाहिता भी शामिल थी। ललित किशोर ने देशी तमंचा और कारतूस दिए थे। 17 फरवरी को विवाहिता ने बताया था कि वह मायके में है और उसका पति घर पर अकेला है। इस पर वह फैजल के साथ फाटापुरवा पहुंचा और छत के रास्ते से अंदर घुसा।
तख्त पर सो रहे ग्रामीण की कनपटी पर तमंचा रखकर फायर कर दिया और दोनों भाग गए। तमंचे को फैजल के खेत के पास झाडियों मे एक कपड़े मे लपेटकर जमीन में गाड़ दिया था। पुलिस ने ललित किशोर, बरकत के साथ विवाहिता को भी गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भरतकूप प्रवीण कुमार सिंह, .आरक्षी सतीश यादव, शिखा उटगेरकर, एसओजी टीम के मुख्य आरक्षी जितेंद्र कुशवाहा, नितेश समाधिया, आरक्षी रोहित सिंह, ज्ञानेश मिश्रा और आशीष यादव शामिल रहे।
ये भी पढ़ें- Chitrakoot News: गोकशी-तस्करी के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार, कार में बाइक की नंबर प्लेट लगा करते थे वारदात
