Kanpur: करौली शंकर महादेव के सानिध्य में निकली दंडवत यात्रा; हजारों भक्त हुए शामिल, चार दिन में पहुंचेगी धाम

रोग व शोक मुक्त भारत के लिए शुरू हुई दंडवत यात्रा

Kanpur: करौली शंकर महादेव के सानिध्य में निकली दंडवत यात्रा; हजारों भक्त हुए शामिल, चार दिन में पहुंचेगी धाम

कानपुर, अमृत विचार। करौली शंकर महादेव आश्रम से मंगलवार को रोग मुक्त- शोक मुक्त भारत के संकल्प के साथ दंडवत यात्रा शुरू हुई। करौली शंकर महादेव के सानिध्य में निकाली गई यात्रा में चार हजार श्रद्धालु शामिल हैं जो चार दिन दंडवत होकर करौली शंकर धाम करौली तक 30 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। 

करौली 3

यात्रा शुरू होने से पहले श्रद्धालुओं ने सरसैया घाट पर गंगा में पुण्य की डुबकी लगाई और रुद्राभिषेक किया। हर- हर महादेव के जयकारे के साथ यात्रा शुरू हुई तो लोगों ने जगह- जगह फूलों की वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। सरसैया घाट पर प्रातः सुबह 6 बजे करौली शंकर महादेव जी के द्वारा रुद्राभिषेक व सर्वपीड़ा मुक्ति हवन किया गया। 

करौली 4

इसके पश्चात करौली शंकर महादेव जी की अनुमति से यात्रा शुरू हुई। दंडवत यात्रा में शामिल श्रद्धालु हम सबने यह ठाना है बलि प्रथा को बंद कराना है का नारा लगाया। करौली शंकर महादेव ने कहा कि बलि प्रथा बंद होनी चाहिए। धर्म के नाम पर जीवों की हत्या कदापि उचित नहीं है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सांसद सत्यदेव पचौरी ने किया कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण; बोले- जुलाई तक पूरा हो जायेगा निर्माण