Unnao News: शहर में अलग-अलग सड़क हादसों में वृद्ध समेत तीन लोगों की मौत; छह घायल

Unnao News: शहर में अलग-अलग सड़क हादसों में वृद्ध समेत तीन लोगों की मौत; छह घायल

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव में अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में वृद्ध समेत तीन की मौत हो गई। सफीपुर में शादी समारोह में रोड लाइट उठाने वाले श्रमिक को घर लौटते समय तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इसमें मौके पर उसकी मौत हो गई। वहीं अजगैन कोतवाली क्षेत्र में फैक्ट्री मजदूर को हाईवे पार करते समय डंपर ने रौंद दिया। इसी तरह दुकान बंद कर लौट रहे वृद्ध की वाहन की टक्कर से मौत हो गई। 

सूचना पर  संबंधित थानों की पुलिस पहुंची और जांच के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया। हादसों के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। आसीवन में साईकिल सवार वृद्ध बाइक की टक्कर से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं आसीवन क्षेत्र में एक अन्य हादसे में साइकिल सवार दो किशोर समेत बाइक चालक घायल हो गया। जिनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है

केस-1

कोतवाली अंतर्गत फाजिलपुर गांव निवासी राम खेलावन (45) पुत्र स्व. डोरी निवासी सफीपुर कस्बे में एक रोड लाइट व बैंड की दुकान पर मजदूरी कर परिवार पालता था। सोमवार को वह शादियों में रोड लाइट लेकर गया था। काम समाप्त कर वह साईकिल से घर लौट रहा था। देररात एक बजे सफीपुर-परियर मार्ग पर सकहन गांव के पास तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। इसमें वह गंभीर घायल हो गया। 

राहगीरों ने उसे पड़ा देख पुलिस को जानकारी दी। पुलिस पहुंची और उसे सफीपुर सीएचसी लाई। जहां डाक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वह तीन भाइयों में छोटा था। उसकी मौत से पत्नी रूप रानी व वृद्ध मां सुंदारा सहित बेटे गोकुल, अर्जुन, करन व बेटी लक्ष्मी रो-रोकर बेहाल रहीं। एसएचओ श्याम नारायण सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

केस-2 

अजगैन कोतवाली क्षेत्र के भौली गांव के मजरा बक्शी खेड़ा निवासी ज्ञान चंद्र (50 )पुत्र जसवंत दही औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक चर्म फैक्ट्री में श्रमिक था। वह अजगैन में साइकिल स्टैंड में खड़ी कर टेंपो से फैक्ट्री जाता था। मंगलवार को वह भी साइकिल खड़ी करने के बाद कानपुर-लखनऊ हाईवे पार कर टेंपो में बैठने जा रहा था। कोतवाली गेट के सामने तेज रफ्तार डंपर ने उसे रौंद दिया। सांस चलती देख उसे सीएचसी नवाबगंज लाया गया। 

जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की खबर सुन पत्नी प्रेमा, बेटे बलराम, शिवम व बेटियां ब्रम्हाणी, मोहनी व सोनम रो-रोकर बेहाल रहीं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। एसएचओ अवनीश सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। दुर्घटना करने वाले डंपर को चालक सहित पकड़ लिया गया है। रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

केस-3 

बिहार थानांतर्गत पाटन निवासी देशराज (62) पुत्र गंगा विशुन पान की दुकान किए था। सोमवार रात वह दुकान बंद कर घर लौट रहा था। उन्नाव-लालगंज हाईवे स्थित पोराई गांव के मोड़ पर तेज रफ्तार वाहन ने उसकी साईकिल में टक्कर मार दी। सड़क पर गिरने से उसे गंभीर चोटें आ गईं। 

पुलिस उसे पास के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डाक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे और शव देख बेहाल हो गए। पत्नी गीता की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार को वृद्ध का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें हादसे में आई चोटों से उसकी मौत की पुष्टि हुई है।

केस-4

थानाक्षेत्र के कस्बा मियागंज निवासी रमेश चंद्र (50) मंगलवार को किसी काम से साइकिल से घर से निकला था। लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर मियागंज ब्लाक कार्यालय के सामने तेज रफ्तार बाइक ने उसकी साईकिल में टक्कर मार दी। इसमें वृद्ध गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे सीएचसी लाए। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

केस-5

हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद के मजरा खड़हरा गांव निवासी अंकित (11) पुत्र रामजीवन साईकिल से पड़ोसी रितेश (9) पुत्र दिनेश के साथ लेकर किसी काम से मुंशीगंज आया था। जहां से घर लौटते समय आसीवन थानाक्षेत्र के मुंशीगंज-अजगैन मार्ग स्थित बीरुगढ़ी गांव के पास सामने से आई बाइक ने उनकी साईकिल में टक्कर मार दी। जिसमें उन दोनों के अलावा बाइक चालक रज्जन (30) पुत्र गपूरे निवासी मुस्तफाबाद हसनगंज भी घायल हो गया। सभी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

केस-6

हरदोई जिला के मल्लावां थानांतर्गत आलापुर कोट गांव निवासी शिव सिंह (60) पुत्र बेचेलाल बाइक से बांगरमऊ नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दवाई लेने आए थे। दवा लेकर हरदोई-उन्नाव मार्ग से वापस गांव लौट रहे थे। तभी क्षेत्र के नसिरापुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार वृद्ध गिरकर गंभीर घायल हो गया। उसे राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस से बांगरमऊ में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

केस-7

बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के गांव महाई निवासी राम स्वरूप (45) बाइक से लखनऊ जाते समय  पुरवा-अचलगंज रोड़ पर भैसई कोयल गांव के पास सामने से आ रहे बाइक सवार बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के गांव त्रिभुवनखेड़ा निवासी मनोज (25) से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें दोनों घायल हो गए। दोनों को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डाक्टर ने राम स्वरूप को गंभीर देखजिला अस्पताल भेज दिया।

यह भी पढ़ें- Farrukhabad: अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो युवकों ने गंवाई जान; तीन हुए गंभीर रूप से घायल