बाराबंकी: गद्दी पर कब्जेदारी को लेकर किन्नरों के बीच विवाद, देर रात तक चला थाने पर हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रामनगर /बाराबंकी,अमृत विचार। गनेशपुर की गद्दी पर कब्जेदारी को लेकर किन्नरों के दो गुटों के मध्य चल रहा विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। देर रात थाने पर घंटों चले हंगामे के बाद दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

बताते चलें कि थाना रामनगर अन्तर्गत कस्बा गनेशपुर में गद्दी को लेकर किन्नरों में विवाद चल रहा है कई बार मारपीट भी हो चुकी है। ललिता किन्नर का आरोप है कि उसकी गुरु खुशबू किन्नर ने गनेशपुर में मकान बनवाया था। पप्पू उर्फ मुनेश्वर निवासी ग्राम पीर खाना थाना कैसरगंज बहराइच ने उस पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया गया है। उसी को लेकर विवाद हो रहा है। मंगलवार रात थाने पहुंच कर किन्नरों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मारपीट लूट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में एक दर्जन नाममजद तथा बीस अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें -एनसीबी, नौसेना, गुजरात पुलिस ने मादक पदार्थ की बड़ी खेप जब्त की: अमित शाह

संबंधित समाचार