सुलतानपुर: घर बनवाने के लिए रखे साढ़े तीन लाख रुपए को चोरों ने किया पार, आभूषण भी मिले गायब!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बल्दीराय, सुलतानपुर, अमृत विचार। मंगलवार की रात नकब लगाकर अज्ञात चोरों ने नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। परिजन जब सुबह जागे तब जानकारी हुई। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ थाने पर तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है।

हलियापुर निवासी राम नारायण सरोज ने बताया कि वह 16 साल से सब्जी की दुकान लगा रहा है। घर बनवाने के लिए उसने बॉक्स में जोड़ बटोर कर साढ़े तीन लाख रुपए रखे थे। उधर ग्राम प्रधान से भी सरकारी आवास का आश्वासन मिला था। इस कारण घर नहीं बनवा रहे थे। बीती रात रामनारायण दरवाजे पर और उनकी पत्नी कमरे में सोई थी।

अज्ञात चोर रात में दीवार की ईंटों को निकाल कर कमरे में घुस गए। वहां रखे बॉक्स से साढ़े तीन लाख रुपए, पत्नी की सात हजार रुपए कीमत की एक जोड़ी पायल और साइकिल भी उठा ले गए। परिवार वाले सुबह उठे तो घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थनापत्र दिया है। थानाध्यक्ष अंजू मिश्रा ने बताया कि जांच की जा रही है।

यहां 14 फरवरी को भी हो चुकी है चोरी 

जिस घर में चोरी हुई उससे 50 मीटर दूर हेल्थ सेंटर पर बीते 14 फरवरी को रात में ताला तोड़कर फ्रिज, इनवर्टर, बैट्री आदि की चोरी हुई थी। उसकी प्राथमिकी दर्ज कर जांच चल ही रही है कि चोरों ने फिर एक घटना को अंजाम देकर पुलिस को चौलेंज दिया है।

यह भी पढ़ें: लक्ष्मण टीला विवाद मामला: कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की रिवीजन याचिका की खारिज, कहा- मुकदमा है चलने योग्य

संबंधित समाचार