14 माह की पारी खेल अतुल गए आगरा, पीलीभीत के नए एसपी होंगे अविनाश पांडेय...40 लाख की डकैती का खुलासा चुनौती

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के नजदीक आते हुए पुलिस प्रशासनिक अमले में फेरबदल जारी है। डीएम, एडीएम, एएसपी, सिटी मजिस्ट्रेट के बाद अब पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा का भी तबादला हो गया है। उन्हें पुलिस उपायुक्त आगरा पद पर तैनाती दी गई है। जबकि उनके स्थान पर पीलीभीत का नया एसपी अविनाश पांडेय को बनाया गया है। जोकि अभी तक मऊ जनपद में तैनात थे।

अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक राजा श्रीवास्तव की ओर बुधवार शाम को छह आईपीएस अधिकारियों की जारी की गई तबादला सूची में पीलीभीत एसपी का नाम भी शामिल रहा। बता दें कि एसपी अतुल शर्मा दिसंबर 2022 में  चित्रकूट से तबादला होकर पीलीभीत आए थे। उनके कार्यकाल के दौरान कई बड़ी वारदातें हुई। बीते साल सावन माह में कांवड़ यात्रा और ताजिदाएदारों के आमने सामने आने पर तनाव के हालात बन गए थे। जिसमें काफी हंगामा भी हुआ था। कई दिन तक पुलिस पीएसी खमरिया पुल पर तैनात रखी गई थी। 

इसके अलावा सुनगढ़ी क्षेत्र में दिल्ली से आए बंधन बैंक के कर्मचारी की लूट के बाद हत्या कर दी गई थी। कई दिन लापता रहने के बाद शव गन्ने के खेत में मिला था। इस घटना का भी कम समय में खुलासा किया गया। हालांकि चोरी की घटनाएं रोकने में कामयाबी नहीं मिल सकी। कुछ के खुलासे भी हुए लेकिन उनमें भी पूर्णतया बरामदगी न होने पर सवाल उठते रहे।

2015 बैच के आईपीएस हैं अविनाश पांडेय 
नए एसपी अविनाश पांडेय 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। अभी तक वह मऊ  जनपद में तैनात थे। 30 जनवरी की रात पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में किराना व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर 40 लाख की डकैती हुई थी। जिसमें पुलिस की चार टीमें लगाई गई लेकिन एक माह बीतने के बाद भी कोई सफलता नहीं मिल सकी है। 

व्यापारी कुछ दिन पहले ही बदमाशों से मिली धमकी से घबराकर पीलीभीत ही नहीं यूपी छोड़ने की चेतावनी भी दे चुका है। हालांकि व्यापारी नेताओं ने आश्वस्त किया। एसपी अतुल शर्मा इस डकैती का खुलासा नहीं कर सके। अब नवागत एसपी के सामने इस डकैती को खोलने की चुनौती होगी।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: एक मंच पर आए भारत-नेपाल के कलाकार, सभ्यता और संस्कृति का दिखा संगम

 

संबंधित समाचार