हरदोई: रेलवे ट्रेक पर टुकड़ों में देखा गया युवक का शव, नही हुई शिनाख्त
हरदोई। अनंग बेहटा गांव के बाहर से होते हुए निकली रेलवे लाइन के अप ट्रैक पर गुरुवार की दोपहर एक युवक का शव कई टुकड़ों में पड़ा हुआ देखा गया।
उसकी उम्र लगभग 35 साल के आस-पास बताईं जा रही है। उसने काली पैंट और टी-शर्ट के अलावा एक हाथ में कड़ा पहन रखा था। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर जांच शुरू कर दी।
बताया गया है कि पुलिस ने कोतवाली देहात के अनंग बेहटा गांव के बाहर रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले शव की तलाशी ली। हालांकि इस दौरान पुलिस को कोई ऐसा क्लू हाथ नही लगा जिससे उसकी शिनाख्त हो सकती थी।
पुलिस ने फिलहाल टुकड़ों में पड़े मिले शव को अपने कब्ज़े में लेकर उसकी शिनाख्त कराने के लिए उसको 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।
यह भी पढ़ें: बाराबंकी: मादक पदार्थों के तस्कर जासिम पर बड़ी कार्रवाई, कुर्क होगी 11 करोड़ की संपत्ति
