बहराइच: वाणिज्य कर विभाग के स्थापना दिवस पर आयोजित हुआ मैत्री क्रिकेट मैच, जानिए किस टीम ने मारी बाजी?

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच, अमृत विचार। शहर के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में वाणिज्य विभाग के स्थापना दिवस पर क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। राज्य कर विभाग की टीम ने मैच जीत लिया।

वाणिज्य कर विभाग के 76वें स्थापना दिवस के अवसर पर इन्दिरा गाँधी स्पोर्टस स्टेडियम में बृहस्पतिवार को अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं एवं व्यापारियों के मध्य टी-20 किक्रेट मैत्री मैच का आयोजन किया गया।

 उपायुक्त योगेश द्विवेदी की कप्तानी में राज्य कर विभाग की टीम जीएसटी-11 ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 बिकेट के नुकसान पर 141 रन बनाया। 

जवाब में अधिवक्ताओं एवं व्यापारियों की टीम द्वारा निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना पायी। इस प्रकार सहायक आयुक्त प्रशान्त खेवारिया के आलराउण्डर प्रदर्शन से राज्य कर विभाग की टीम ने टी-20 किक्रेट मैत्री मैच में 11 रन से विजय प्राप्त किया। 

मैत्री मैच में जीएसटी-11 के ओर से सहायक आयुक्त प्रशान्त खेवारिया ने सर्वाधिक 40 रन व सीनियर असिस्टेन्ट राजीव चौधरी ने 28 रन का योगदान दिया। जबकि अधिवक्ताओं एवं व्यापारियों की टीम की तरफ से असीम बिहारी द्वारा 60 रन बनाया गया। जीएसटी-11 के ओर से सर्वाधिक विकेट सहायक आयुक्त प्रशान्त खेवारिया व सहायक आयुक्त मधुसूदन सिंह ने 2-02 विकेट लिए तथा अधिवक्ताओं एवं व्यापारियों की टीम की तरफ से सगीर मैकरानी ने 3 विकेट व सादिक खान ने 2 विकेट लिया।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: पतंग का लालच देकर बच्चे को किया अगवा, आप्राकृतिक संबंध बनाने में हुआ विफल तो कुएं में फेंका, आरोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार