हरदोई में गैस सिलेंडर ब्लास्ट की दूसरी घटना, मकान में आई दरार-दो किलोमीटर तक सुना गया तेज धमाका

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। पुलिस अभी अदनिया गांव में हुए ब्लास्ट की छानबीन कर रही थी कि उसी बीच कछौना कोतवाली के गैसिंहपुर में गैस सिलेंडर में ज़ोरदार धमाका हो गया। हालंकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है,लेकिन जिस पक्के मकान में धमाका हुआ उसमें दरारें पड़ गई।

बताया गया है कि शुक्रवार को गैसिंहपुर निवासी सत्येंद्र सिंह के मकान में रखा घरेलू गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने से उसमें ज़ोरदार धमाका हो गया। धमाका ऐसा कि दो किलोमीटर के दायरे में उसकी गूंज सुनाई दी। इससे सत्येंद्र के पक्के मकान दरारे पड़ गई। फिलहाल एक बड़ा हादसा टलने से लोगों ने राहत की सांस ली। सत्येंद्र सिंह गांव के बाहर रानी बाग के पास माइनर किनारे नया मकान बनाकर अकेले रहता है। जबकि उसके माता-पिता लखनऊ में है। माना जा रहा है कि अगर वहां कोई होता तो उसकी जान खतरे में पड़ सकती थी।  

ये भी पढ़ें -हरदोई: आग बुझाने के दौरान सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, एक की मौत, 5 झुलसे

संबंधित समाचार