Triple Talaq: दुबई से पति ने पत्नी को किया फोन...बोला-तलाक, तलाक, तलाक, पीड़िता ने पुलिस से लगाई गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में दुबई से फोन पर पति ने पत्नी को तलाक दिया

कानपुर, अमृत विचार। अनवरगंज में रहने वाली एक महिला ने पति समेत ससुरालीजनों पर दहेज के लिए प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया। पीड़िता का आरोप है कि ससुरालीजन के उकसाने पर काम पर दुबई गए पति ने भी उन्हें दहेज की मांग न पूरी होने पर फोन पर दुबई से तलाक दे दिया। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अनवरगंज निवासिनी पीड़िता इरमशफी ने पुलिस को बताया कि उनका निकाह जिला फतेहपुर के ललौली निवासी वकारूल हाशमी से बांसमंडी में हुआ था। उन्होंने बताया कि शादी में परिजनों ने सात लाख रुपये से ज्यादा दिए थे। लेकिन ससुरालीजन दहेज से संतुष्ट नहीं थे। 

इसी कारण वह अक्सर अतिरिक्त दहेज की मांग करते रहते थे। महिला ने पुलिस को बताया कि के पति काम के सिलसिले में दुबई चले गए तो ससुरालीजनों ने तकलीफें देना और परेशान करना शुरु कर दिया। इस दौरान परिवारीजन पति को तलाक देने के लिए उकसाते रहते थे। 

आरोप है कि बीते वर्ष 13 अक्टूबर को पति ने दुबई से फोन पर सब तरह से तलाक देने की बात कही। परिजनों को पूरी बात बताई तो वह ससुराल पहुंचे जहां ससुलारीजनों ने मारपीट की। जिसके बाद वह मायके आ गई। पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से मामले की शिकायत की। 

अनवरगंज प्रभारी निरीक्षक नीरज ओझा ने बताया पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज और मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम 2019 संबंधी धारा में रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें- UP: तुम मर जाओ तो लोन हो जाएगा माफ, पति अंतरंग तस्वीर वायरल करने की देता धमकी…दिया तीन तलाक

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

CM Yogi:जाति नहीं, जरूरत ही पात्रता का आधार... सीएम आवास योजना बनी सामाजिक परिवर्तन की मजबूत नींव
मदरसा नियुक्ति फर्जीवाड़े में प्रधानाचार्य समेत तीन पर FIR, मृतक आश्रित कोटे में दो बार लॉक डाउन में की गई नियुक्ति
नए साल में यूपी के युवाओं के लिए बंपर खुशखबरी: 1.5 लाख सरकारी नौकरियां आने वाली हैं, योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड तोड़ प्लान
बहराइच में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर बवाल: DGP ने SP से मांगा जवाब, अखिलेश-चंद्रशेखर ने बताया 'संविधान पर हमला'
UP Panchayat Elections: 40 लाख से ज्यादा नए वोटर जुड़े, 15 लाख युवा पहली बार डालेंगे वोट; कुल मतदाता बढ़कर हुए 12.69 करोड़