बरेली: तीन दिन बाद मिला ई-रिक्शा चालक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

प्लाट बिकवाने को लेकर चल रही थी रंजिश

बरेली, अमृत विचार। तीन दिन पहले घर से ई-रिक्शा लेकर निकले चालक का शव थाना इज्जतनगर की अहलादपुर चौकी के पास पड़ा मिला। उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार थाना हाफिजगंज क्षेत्र के रिठौरा राजीव नगर कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय नेतराम उर्फ नितेश पुत्र रामभरों से ई-रिक्शा चालक थे। 28 फरवरी को वह ई-रिक्शा लेकर घर से निकले और वापस नहीं लौटे। आज उनका शव थाना इज्जतनगर क्षेत्र की अहलादपुर चौकी के पास पड़ा मिला। उनके चेहरे पर चोट के निशान थे।

उनके दामाद उमेश ने बताया कि कुछ साल पहले उनके ससुर ने एक व्यक्ति की जमीन बिकवाई थी। जिसको लेकर व्यक्ति के घरवाले उनसे रंजिश मानने लगे। उसने आरोप लागाया कि उनके ससुर की उन्हीं लोगों ने हत्या कराई है।

मछली वालों ने बुलाया था उसके बाद हो गया फोन बंद
28 जनवरी को नेतराम को एक मछली वाले ने मछली भेजने के लिए बुलाया था। उसके कुछ देर बाद उनका मोबाइल बंद हो गया। मछली वाला उनके घर पर भी आया और उन्हें इसकी जानकारी दी। परिजनों ने इस मामले में नेतराम की थाना हाफिजगंज थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़ें- बरेली: अद्भुत और सुंदर...'पंख वाले किन्नर' खुद में समेटे हैं पौराणिक इतिहास

संबंधित समाचार