Bareilly News: कुतुबखाना पुल बनकर तैयार, अब शहरवासियों को उद्घाटन का इंतजार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव से पहले कुतुबखाना पुल का निर्माण तो जनप्रतिनिधियों के दबाव में पूरा कर लिया गया, लेकिन अब उद्घाटन के इंतजार में यातायात नहीं शुरू हो पाया है। अभी तक कन्फर्म नहीं हुआ है कि इसका उद्घाटन कब और कौन करेगा। सेतु निगम और स्मार्ट सिटी के अधिकारी पुल कब तक शुरू होगा इस बारे में स्थिति साफ नहीं कर रहे हैं। इसकी वजह से लोगों को पुल के नीचे से जाम में फंसकर ही गुजरना पड़ रहा है।

पिछले दिनों पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने पुल के निरीक्षण के दौरान एक मार्च को मुख्यमंत्री के हाथों पुल का उद्घाटन कराने की बात कही थी। यह दावा भी अब अफसर खारिज कर चुके हैं। मंत्री के निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने एक मार्च से पहले ही पुल का निर्माण पूरा कर लिया।

कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्टर मैनेजर का कहना है कि उनकी तरफ से पुल पूरी तरह से वाहनों के आवागमन के लिए फिट है। जनप्रतिनिधि या अधिकारी जब चाहे वाहनों की आवाजाही शुरू करा सकते हैं। पुल तैयार करने वाली एजेंसी मंटेना के प्रोजेक्ट मैनेजर एमके सिंह का कहना है कि लोड टेस्ट में पुल मानकों पर खरा उतर चुका है। केवल व्यू कटर पर फाइबर सीट को छोड़कर बाकी सारे काम पूरा हो चुके हैं।

शहरवासियों का बढ़ रहा इंतजार
कुतुबखाना पुल निर्माण के दौरान मंत्री से लेकर सांसद और विधायकों ने कई बार पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान वह व्यापारियों और आमजनता से मिले। सभी का यही कहना था कि एक मार्च को हर कीमत पर पुल शहरवासियों को समर्पित कर दिया जाएगा, लेकिन पुल शुरू नहीं हो सका। ऐसे में लोगों का इंतजार अब और बढ़ गया है।

पुल तैयार होने पर साइन बोर्ड भी लगा
कुतुबखाना पुल तैयार होने के बाद शनिवार को साइन बोर्ड भी लगवा दिया गया। इस पर पुल के निर्माण की लागत, लंबाई, कब पुल शुरू हुआ आदि जानकारी शामिल हैं। यह बोर्ड भी भगवा कलर में बनाया गया है।

ये भी पढे़ं- बरेली: एक लाख साल पुराना 'जीवाश्म शंख', आप भी जान लीजिए इसकी खासियत 

 

 

संबंधित समाचार