Kanpur Weather Today: तेज हवाओं के साथ गरजे बादल, बेमौसम बारिश ने बिगाड़ा शहर का हाल...कई जगह जाम

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में बेमौसम बारिश ने बिगाड़ी शहर की चाल

कानपुर, अमृत विचार। मौसम के बदले मिजाज ने शहर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिए। रविवार को सुबह से रुक-रुककर हुई बारिश ने पूरे शहर को भिगोने के साथ ही हल्की ठंड की फिर से वापसी का अहसास करा दिया।

बारिश और तेज हवाओं ने किसानों की मुश्किल बढ़ा दी। गेहूं की बालियां झुककर खेत में फैल गईं। तिलहन की फसल को भी क्षति पहुंची। मौसम वैज्ञानिकों अचानक बदले मौसम की वजह नया पश्चिमी विक्षोभ बताया।  

शहर में सुबह से ही तेज गरज के साथ बारिश हो रही है। तेज हवाओं के साथ बूंदाबादी के बाद जोरदार बारिश हुई। बारिश के कारण सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ।

सड़कों पर फिसलन की वजह से वाहन सवारों को परेशानी उठानी पड़ी। पानी बंद होने पर सड़कों पर बढ़े लोड से वाहन सवारों को जाम से भी जूझना पड़ा। 

आठ मिलीमीटर बरसात, आज भी छाए रहेंगे बादल

सीएसए कृषि विवि के मौसम विभाग ने आठ मिमी बरसात दर्ज की। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पाण्डेय ने बताया कि सोमवार तक मौसम का रुख इसी तरह बना रह सकता है। तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। 

पैची रेन का भी रहा असर

मौसम वैज्ञानिकों ने शहर में हुई बारिश को पैची रेन जैसा बताया। इसकी वजह से शहर के कुछ इलाकों में बारिश कम तो कहीं अधिक रिकॉर्ड की गई। कैंट, स्वरूप नगर, सीएसए, संजय वन  क्षेत्रों में अधिक बारिश हुई। पनकी, जाजमऊ, रामादेवी, नौबस्ता व रमईपुर के आसपास कम बारिश रिकॉर्ड की गई। 

ये भी पढ़ें- Kanpur: मासूम के अपहरकर्ताओं की पुलिस से मुठभेड़...पैर में लगी गोली, दो गिरफ्तार, पुलिस ने बच्चे को सकुशल किया बरामद

संबंधित समाचार