Kanpur: मासूम के अपहरकर्ताओं की पुलिस से मुठभेड़...पैर में लगी गोली, दो गिरफ्तार, पुलिस ने बच्चे को सकुशल किया बरामद
कानपुर में मासूम के अपहरकर्ताओं से पुलिस की मुठभेड़ हो गई
कानपुर, अमृत विचार। फीलखाना थानाक्षेत्र से अपहरण मासूम के अपहरणरकर्ताओं से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में अपहरर्णकर्ताओं के पैर में गोली मारकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मासूम को भी सकुशल बरामद कर लिया।
बता दें कि, उन्नाव के सफीपुर निवासी छोटू राजपूत परिवार के साथ फूलबाग स्थित फल मंडी के पास रहते है। छोटू सहालग में वेट का काम करने के साथ ही सब्जी का ठेला भी लगाते है। बीते एक सप्ताह पहले छोटू का छोटे बेटे कार्तिक 2 का अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर लिया। एक बाइक में सवार में दो लोग मासूम का अपहरण करके ले गए थे।

पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पीड़ित परिजनों ने फीलथाना थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

पुलिस तब से ही अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी थी। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम किदवई नगर निवासी रज्जन और बाबूपुरवा निवासी पंकज बताया है।
