ओपी राजभर बोले- लोकसभा चुनाव के बाद पूर्वांचल बनेगा अलग राज्य, इस मुद्दे पर पीएम और गृह मंत्री से हुई है बात

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ/बलिया। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए बड़े-बड़ा वादे करने लगे हैं। इसी कड़ी में रविवार को चेतन किशोर का मैदान सिकंदरपुर, बलिया में सुभासपा की ओर से शोषित-वंचित जागरण महारैली का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने मंच से बड़े अनुसूचित, वंचित व शोषित वर्ग के हक की बात करते हुए बड़े दावे किए। 

वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो महारैली को संबोधित करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद पूर्वांचल राज्य का गठन हो जाएगा, और एक नया सीएम मिलेगा। इसके साथ ही राजभर ने कहा, मैंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के सामने वंचित समाज के हक की बात की है।

कार्यक्रम में पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने मंच से कहा कि सबसे अधिक आबादी वाले उत्तर प्रदेश में अनुसूचित, वंचित व शोषित वर्ग को अभी तक उनका पूरा अधिकार नहीं मिल सका है। इसके लिए आवश्यक है कि संपूर्ण देश में एक समान शिक्षा व्यवस्था लागू की जाए। अमीर और गरीब की शिक्षा जब एक समान होगी तभी हक और अधिकार की लड़ाई भी अपने मंजिल तक पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें:-ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा: ब्लू सफायर मॉल में ग्रिल गिरने से दो की मौत, वीडियो वायरल

संबंधित समाचार