सुलतानपुर: सर्किल रेट में उलझा औद्योगिक गलियारा, बैनामे को तैयार नहीं किसान, अन्नदाता बोले- जब तक नया...
सुलतानपुर, अमृत विचार। जिले के जयसिंहपुर तहसील से होकर गुजरी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर औद्योगिक गलियारा विकसित करने की सरकार की योजना में सर्किल रेट बड़ा मामला बनता जा रहा है। किसानों की मांग है कि उन्हें नए सर्किल रेट से उनकी ज़मीन का अधिग्रहण किया जाए। अगर नया सर्किल रेट नहीं मिलता है तो अपनी जमीन अधिग्रहण नहीं होने देंगे। भले ही उन्हें अदालत का सहारा लेना पड़े।
जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के चांदपुर, विशुनदासपुर, चिरानेडीह, कारेबन, महमूदपुर सेमरी, लठवा, सबई व करसा गांव के किनारे से गुजरी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे किनारे तीन सौ से अधिक हेक्टेयर जमीन में औद्योगिक गलियारा विकसित करने की योजना बनी थी। जिसका कई माह से सर्वे यूपीडा व राजस्व कर्मियों द्वारा की जा रही थी। फरवरी के अंतिम सप्ताह से जमीन का बैनामा भी शुरु हो चुका है। लेकिन 2016 के सर्किल रेट दिए जाने से किसान अपनी जमीन का बैनामा करने को तैयार नहीं है। उनकी मांग है कि नए सर्किल रेट के हिसाब से उन्हें पैसा मिले नहीं तो बैनामा नहीं करेंगे।
बैनामे की शुरूआत में ही हो गई धोखाधड़ी
सरकार महत्वाकांक्षी परियोजना औद्योगिक गलियारा विकसित करने के शुरुआत में ही एक धोखाधड़ी का केस सामने आया था। अमिलिया सिकरा निवासी ओम प्रकाश सिंह ने 28 फरवरी को यूपीडा के पक्ष में बैनामा कर दिया। वहीं, बाद में पता चला कि उक्त जमीन ओम प्रकाश सिंह पहले ही कारेबन निवासी बिफना को 13 जनवरी 2021 को कर चूके हैं। जांच पड़ताल में मामला सही पाएं जाने पर लेखपाल ने जयसिंहपुर कोतवाली में धोखाधड़ी साहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।
वहीं किसानों ने बताया कि बैनामे के दौरान स्टांप शुल्क के साथ सुविधा शुल्क की भी मांग हो रही है। जिस पर सदर विधायक ने कहा कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को पैसा नहीं देना है। अगर कोई मांगता है तो इसकी शिकायत दर्ज कार्रवाई होगी।
सदर विधायक ने नायब तहसीलदार के साथ की बैठक
सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय जयसिंहपुर नायब तहसीलदार गरिमा वर्मा के साथ प्राथमिक विद्यालय चांदपुर में बैठक की। बैठक के दौरान किसानों ने बताया कि बगल से ही गुजरे लखनऊ वाराणसी फोर लेन में जमीन अधिग्रहण नए सर्किल रेट से हुआ है तो उनकी जमीन पर भी नया सर्किल रेट चाहिए। अगर नया सर्किल रेट नहीं मिलता है तो हम लोग अपनी जमीन का बैनामा नहीं करेंगे। सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, नायब तहसीलदार गरिमा वर्मा को समस्ता नोट कराई गई। मौजूद किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी मांग को शासन व सरकार तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
औद्योगिक गलियारे के लिए 9 गांवों से एक हजार से अधिक किसानों का तीन सौ हेक्टेयर से अधिक जमीन का बैनामा होना है। अब तक 42 किसानों का बैनामा हुआ है।
- हृदय राम तिवारी, तहसीलदार, जयसिंहपुर

यह भी पढे़ं: वायरल MMS को सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने बताया फेंक, कहा- निर्दोष साबित होने तक नहीं लड़ूंगा कोई चुनाव
