शाहजहांपुर: बोलेरो-कंटेनर की आमने-सामने भिड़ंत, तीन की मौत, चार घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कलान, अमृत विचार। बारात से वापस लौट रही बोलेरो कार की कंटेनर से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है। 

थाना क्षेत्र के अब्दुल्ला नगर मड़ैया निवासी जीवन की बारात मदनापुर गई थी। बारात करने के बाद बोलेरो पर सवार होकर बाराती अपने घर के लिए वापस आ रहे थे। सोमवार रात करीब 2 बजे कलान क्षेत्र के नौगमबा मुबारकपुर गांव के पास कलान की ओर से जा रहे कंटेनर व बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। 

बोलेरो चालक रजनीश निवासी भौरा नगला थाना मिर्जापुर, रामदीन निवासी लक्ष्मनपुर, नेता निवासी अब्दुल्ला नगर मडैया की मौके पर मौत हो गई। जबकि रमेश, रवित, प्रेमपाल, डील चंद गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। रमेश की हालत गंभीर होने पर उसे सैफई रेफर किया गया है।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: 57.02 करोड़ से चौड़े होंगे दो मार्ग, सुगम होगा सफर 

 

 

 

संबंधित समाचार