Farrukhabad Accident: बोलेरो व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत...तीन की मौत, चार घायलों का चल रहा इलाज

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फर्रुखाबाद में सड़क हादसे में तीन की मौत

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। बारात से लौटते वक्त शाहजहांपुर थाने के नौगवा मुबारकपुर के पास तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो की मंगलवार सुबह करीब तीन बजे आमने-सामने भिड़ंत हो गईं। हादसे में बोलेरो सवार सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सुबह करीब पांच बजे लोहिया अस्पताल लाया गया। 

जहाँ कलान के लक्ष्मन पुर निवासी रामदीन (72), भउआ नगला निवासी रजनीश (25) को मृत घोषित कर दिया गया। इलाज के दौरान घायल कलान के ही गांव अब्दुल्लानगर निवासी नेता (40) को मृत घोषित कर दिया गया।

जबकि घायल अब्दुल्लानगर के रवित कुमार (24), प्रेमपाल (45), शीलचंद्र (45) और लक्ष्मणपुर के रमेश का इलाज शुरू किया गया। हालत गंभीर होने पर प्रेमपाल व शीलचंद्र को रैफर कर दिया गया। कलान थाने की पुलिस भी अस्पताल पहुंच गईं।

ये भी पढ़ें- Kanpur: रेप के आरोपी होटल मैनेजर को भेजा गया जेल; पीड़िता से करता था अश्लील चैट, मना करने पर देता था नौकरी से निकालने की धमकी...

संबंधित समाचार