Fatehpur Murder: कमरे में सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या...पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फतेहपुर में सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई

फतेहपुर, अमृत विचार। छत पर बने कमरे में सो रहे एक युवक की सोमवार की रात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पारिवारिक दो लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बकेवर थाना क्षेत्र के कंसाही गांव निवासी इंद्र कुमार उर्फ शीलू पुत्र राजकुमार सविता अविवाहित था। गांव में खेती किसानी करता था। परिजनों ने बताया कि सोमवार देर शाम वह खाना खा कर छत में सोने चला गया था। इस दौरान उसने किसी से फोन से बात भी की थी। 

रात करीब 12 बजे गोली चलने की आवाज आई तो परिजन दौड़ कर छत पर पहुंचे जहां कमरे में इंद्र कुमार लहुलूहान हालत में पड़ा था। परिजन उसे अस्पताल ले जाते उससे पहले ही उसकी जान जा चुकी थी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से ग्रामीणों में सनसनी फ़ैल गई।

सीओ बिंदकी सुशील दुबे ने बताया कि शुरुआती जांच में किसी अपने ही करीबी का हाथ लग रहा है, दो लोगों को आशंका के तौर पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Farrrukhabad Accident: बोलेरो व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत...तीन की मौत, चार घायलों का चल रहा इलाज

संबंधित समाचार