Power Cut In Kanpur: आज इन इलाकों में इतने घंटे बिजली रहेगी गुल...केस्को ने दी ये जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में आज यहां बिजली का संकट रहेगा

कानपुर, अमृत विचार। मरम्मत कार्य के कारण मंगलवार को कई क्षेत्रों में बिजली काटी जाएगी। इनमें से कई क्षेत्रों में बिजली दो से तीन घंटे और कुछ क्षेत्र में बिजली पांच से छह घंटे तक गुल रहेगी।

केस्को की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार विष्णुपुरी, वीएसएसडी कॉलेज मार्केट क्षेत्र, मौनीघाट, गंगा बैराज, मुस्कान गेस्ट हाउस और उसके आसपास, हनुमंत विहार, संजय गांधी नगर, नारायनपुरी, दुर्गा विहार, राजीव विहार, टेलीफोन एक्सचेंज में बिजली काटी जाएगी। 

बिनगवां औंध गांव, केटल कॉलोनी, केंद्रांचल कॉलोनी, नौबस्ता के व आई ब्लाक, विराट नगर, उदय नगर, आरबीआई कॉलोनी, पोखरपुर, शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क, विजय नगर, डबल पुलिया, दस दुकान, चैन फैक्ट्री, नवशीलधाम, गुलमोहर दयानंद विहार, न्यू आजाद नगर, इंद्रा नगर, रतनपुर आई,ओ,सी, ई ब्लाक व शिवाजी नगर में भी बिजली का संकट रहेगा।

ये भी पढ़ें- Kanpur: सपा के फिर हुए बेरिया; रसूलाबाद से अखिलेश को मजबूती देंगे, बोले- ‘महल के दरवाजे पर खड़े थे, अब बैठने को झोपड़ी तो मिली‘

संबंधित समाचार