Kanpur: सपा नेता बोले- 'इस बार नहीं होने देंगे पोलिंग बूथों पर अनियमितताएं'; चुनाव आयोग के सामने रखी यह मांग...जानें

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची से नाम कटने पर हस्ताक्षर कराए जाएं तथा बूथ पर मतदान समाप्त होने के बाद अभिकर्ता को कितने वोट डाले गए इसकी संख्या लिखित में उपलब्ध करायी जाए। 

मतदान प्रक्रिया को लेकर हुई बैठक में सपा नेताओं ने कहा कि अबकी किसी कीमत पर पोलिंग बूथों पर अनियमितताएं नहीं होने देंगे। महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश तथा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र भेजकर बताया जा चुका है कि कानपुर महानगर की पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में काफी संख्या में मतदाताओं के नाम के आगे डिलीटेड मोहर लगाकर नाम हटाने का संदेश दिया गया है। लेकिन इसके आगे किसी सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं है। 

मतदाता सूची में डिलीटेड के आगे हस्ताक्षर कराया जाए तथा घरों पर आवास मलिक की अनुमति के बिना लगे झंडे नहीं हटाए जाएं। इसी तरह प्रत्येक बूथ पर मतदान समाप्त होने के बाद कितने मत पड़े, इसका फॉर्म 17 पर विवरण देने का प्रावधान है, लेकिन 2019 के चुनाव में अधिकांश बूथों पर यह विवरण नहीं दिया गया था। 

बैठक में प्रदेश सचिव केके शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू महानगर महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर, महेंद्र सिंह बड़े ठाकुर, अर्पित त्रिवेदी, अनवर अली, पप्पू मिर्जा, मुमताज मंसूरी, गोविंद सिंह प्रधान, इनायत उल्लाह अंसारी, नरेंद्र कुमार, जसवेंद्र प्रताप निषाद, अनिल चौबे उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करेगा निर्वाचन आयोग; निकालेगा जागरूकता एक्सप्रेस वैन

संबंधित समाचार