Fatehpur: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए किया अंतिम-संस्कार
फतेहपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
फतेहपुर, अमृत विचार। असोथर निवासी राजू मोदनवाल का पुत्र संदीप गुप्ता उर्फ बच्ची गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि सोमवार को खाना खाकर सोने चला गया था। भोर पहर पड़ोसियों ने उसका शव पड़ा देखा तो लोगों के होश उड़ गए।
जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि उनके घर का निर्माण कार्य चल रहा था। जिसके चलते सभी परिवारीजन दूसरे मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर रहते थे। घर का बड़ा पुत्र होने के नाते संदीप अपने निर्माणाधीन घर पर ही रात को रहकर सामान और सुबह उठकर दीवार की तराई का कार्य किया करता था।
छोटे भाई गोलू ने बताया कि भाई को ब्लड प्रेशर की बीमारी थी, कभी कभी चक्कर आ जाते थे। आशंका है कि ब्लड प्रेशर या सबमर्सिबल में करंट लगने की वजह से गिर गए हों और उठ न पाएं हो। सबमर्सिबल चल रहा था।
जिसके कारण उनके नीचे से पानी बह रहा था। जिस कारण करंट लगने या ब्लड प्रेशर से उनकी मौत हो गई है। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
ये भी पढ़ें- Indian Idol के विजेता वैभव गुप्ता पहुंचे कानपुर...रोड शो के दौरान हुआ स्वागत, बाबा आनंदेश्वर में टेका माथा
