Unnao News: कोर्ट में बोले पूर्व सांसद बक्श सिंह- मैं नहीं था बंधक, छोटे बेटे के साथ ही रहेंगे...
उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव जिले में भाजपा से तीन बार के सांसद रहे देवी बक्श सिंह के बड़े बेटे ने पिता को बंधक बनाने को लेकर लखनऊ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर देवी बख्स सिंह कोर्ट में हाजिर हुये। जहां उन्होंने कोर्ट में कहा कि वह अपनी मर्जी से छोटे बेटे के साथ रह रहे हैं और अपनी मर्जी के अनुसार उसी के साथ रहेंगे।
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में 85 वर्षीय उन्नाव के पूर्व सांसद देवीबक्श सिंह ने बयान देते हुए कहा कि मैं अपनी मर्जी से छोटे बेटे के साथ रहता हूं। जिस पर न्यायाधीश ने उनके बड़े बेटे की ओर से दाखिल पिता को छोटे भाई द्वारा बंधक बनाए जाने की याचिका को रद्द कर दिया।
इस मामले को स्थानीय स्तर पर प्रॉपर्टी से जोड़कर भी देखा जा रहा है। पूर्व भाजपा सांसद के दो बेटे महावीर सिंह और उदयवीर सिंह है। बड़े बेटे महावीर सिंह ने अक्टूबर 2023 में हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि छोटे भाई ने पिता को बंधक बना लिया है। वह बीमार है और उनका इलाज नहीं कराया जा रहा है।
पिता को मेरे साथ रखने का आदेश दिया जाए।मामले में अधिवक्ता ओपी तिवारी के अनुसार व्हीलचेयर पर पूर्व सांसद अपने छोटे बेटे उदयवीर के साथ हाईकोर्ट पहुंचे और अपना पक्ष रखते हुए बोले कि मैं अपनी मर्जी से छोटे बेटे के पास रहता हूं।
वही मेरी देखभाल करता है जिसपर कोर्ट ने याचिका को रद्द कर दिया। उदयवीर ने बताया कि पिता के साथ वह बयान के लिए हाईकोर्ट पहुंचे थे। वहीं महावीर ने संबंध में बात करने से इंकार कर दिया।
पूर्व सांसद ने बेटे के साथ अभद्रता की शिकायत एसपी से थी की
11 दिसम्बर 2023 को पूर्व सांसद देवी बक्स सिंह ने उन्नाव पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुये बताया था कि उनका अकमरपुर के गलगलहा गांव के पास ईंटा भट्ठा है। जिसे छोटा बेटा उदयवीर सिंह संचालित करता है। आरोप है कि उनके बड़े बेटे का बेटा भट्ठे में जाकर मौजूद ग्राहकों को भगा रहा है। जिसका बेटे ने विरोध किया तो छोटे बेटे को धमकी दी। इसके साथ ही उनसे भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया। सांसद ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग भी कर चुके थे।
ये भी पढ़ें- इटावा में सीएम योगी बोले- अब सैफई के नाम से डर नहीं लगता, पिछली सरकार नारियल फोड़कर शुभारंभ तो कर देते थे...
