बाराबंकी: बाइक से जा रहे पिता-पुत्र की डंपर के नीचे आने से दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हैदरगढ़/बाराबंकी। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत हैदरगढ़ रायबरेली मार्ग पर तिपुला के निकट बुधवार की दोपहर डम्पर के नीचे आ जाने से पिता पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्ट के लिए जिला अस्पताल रवाना किया है। पिता पुत्र की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। 

 पड़ोसी जनपद अमेठी के थाना शिवरतनगंज के टिकुरी गाँव निवासी रामराज पुत्र संत प्रसाद 50 वर्ष अपने पुत्र नरेन्द्र 19 वर्ष के साथ स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल पर सवार होकर  दोपहर लगभग साढ़े11 बजे  हैदरगढ़ किसी कार्य से आ रहे थे कि तभी त्रिपुला से पहले ही स्थित लकडी की ठेकी के निकट डम्पर की चपेट में आ गए। 

जिससें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण परिजन के साथ साथ मृतक रामराज की पत्नी भी अस्पताल पहुँची। एक साथ पति और पुत्र की लाश देखते ही दहाड़े मारकर महिला के रोते ही सभी की आँखे नम हो गई।

यह भी पढ़ें:-सीतापुर: झगड़े के बाद पत्नी ने तीन बच्चों समेत जहर खाकर दी जान, पति हिरासत में

 

संबंधित समाचार