बरेली: चीनी मिलों पर किसानों का 268 करोड़ रुपये का बकाया, डीसीओ ने किया नोटिस जारी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बहेड़ी, नवाबगंज और सेमीखेड़ा मिलों ने किसानों का नहीं किया भुगतान

बरेली, अमृत विचार। बहेड़ी, नवाबगंज और सेमीखेड़ा चीनी मिलों ने इस पेराई सत्र का 268 करोड़ रुपये का किसानों का भुगतान नहीं किया है। डीसीओ ने चीनी मिलों को नोटिस जारी कर जल्द भुगतान का आदेश दिया है। भुगतान न करने पर ब्याज के साथ वसूली की जाएगी।

शासन और जिला प्रशासन के दबाव में तीनों चीनी मिलों ने पिछले सत्र का शत प्रतिशत भुगतान कर दिया था लेकिन इस सत्र का भुगतान नहीं कर रही हैं, जिससे किसान परेशान हैं। पिछले दिनों हुए किसान दिवस में भी किसानों ने भुगतान न होने पर नाराजगी जताई थी। 

डीसीओ के मुताबिक उत्तर प्रदेश पूर्ति एवं विनियमन अधिनियम के मुताबिक चीनी मिलों को 14 दिन के भीतर गन्ना मूल्य का भुगतान कर देना चाहिए। फरीदपुर और मीरगंज चीनी मिलें किसानों का शत प्रतिशत भुगतान कर चुकी हैं, जबकि सेमीखेड़ा पर 13.67 करोड़, नवाबगंज पर 72.55 करोड़ और बहेड़ी चीनी मिल पर 201 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: कई इंस्पेक्टर हुए इधर से उधर, जानें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी?

संबंधित समाचार