Bareilly News: कई इंस्पेक्टर हुए इधर से उधर, जानें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी?

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार।  लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने सुभाषनगर, आंवला, कैंट सहित आठ थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया। इसके अलावा अन्य पुलिसकर्मियों का भी तबादला दूसरे विभागों में किया है।

एसएसपी ने कैंट इंस्पेक्टर विश्वजीत प्रताप सिंह को प्रभारी मॉनीटरिंग सेल, भमोरा थाना प्रभारी परमेश्वरी को क्योलड़िया थाना प्रभारी, पुष्पेंद्र सिंह को फतेहगंज पश्चिमी, सुभाषनगर प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन चतुर्वेदी को फतेहगंज पूर्वी प्रभारी निरीक्षक बनाया है।

आंवला प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा को नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक, श्रवण कुमार सिंह को क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिंगेशन विंग, वीरेश कुमार को आंवला थाना प्रभारी, फतेहगंज पूर्वी प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश गौतम को प्रभारी क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिगेशन विंग, आईजीआरएस प्रभारी सतीश कुमार राय को सुभाषनगर प्रभारी निरीक्षक, लव सिरोही को सिरौली प्रभारी निरीक्षक, राजेश कुमार को सीसीटीएनएस प्रभारी और एंटी रोमियो सेल प्रभारी वंदना सिंह को महिला थाना का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

सीमा को एंटी रोमियो सैल प्रभारी, इज्जतनगर इंस्पेक्टर क्राइम सुरेंद्र कुमार सागर को आईजीआरएस प्रभारी, प्रदीप कुमार चतुर्वेदी को किला इंस्पेक्टर क्राइम, फतेहगंज पश्चिमी इंस्पेक्टर क्राइम श्यामवीर को पुलिस लाइन, सीसीटीएनएस प्रभारी रामअवतार सिंह को पुलिस लाइन और यशपाल का ट्रांसफर किया गया है।

यह भी पढ़ें-  Bareilly News: पत्नी ने गोली मारकर की पति की हत्या, बोली- शराब पीकर करता था मारपीट

संबंधित समाचार