Bareilly News: पत्नी ने गोली मारकर की पति की हत्या, बोली- शराब पीकर करता था मारपीट

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बारादरी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात घरेलु विवाद के दौरान एक महिला ने गोली मारकर अपने पति की हत्या कर दी। जिसकी खबर फैलते ही इलाके में दहशत फैल गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया। वहीं पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। 

दरअसल, जनपद में भुता थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के रहने वाले रामकृष्ण का 40 वर्षीय बेटा नरेंद्र कुमार पेशे से सीए था। जो अपनी पत्नी पूनम और दो बच्चों के साथ शहर के बारादरी थाना क्षेत्र में बीसलपुर रोड स्थित हरुनगला इलाके की सरस्वती विहार कॉलोनी में रहता था। जानकारी के अनुसार सीए नरेंद्र कुमार और पत्नी पूनम कुमारी के बीच पिछले लंबे समय से विवाद चल रहा था। 

इस बीच मंगलवार देर रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरन मामला इतना बढ़ गया कि पत्नी ने अवैध असलाह से पति को गोली मारकर दी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गोली चलने की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पत्नी पूनम को हिरासत में लेने के साथ ही पंचनामा भरकर पति के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। 

इस घटना को लेकर आरोपी पत्नी पूनम कुमारी ने बताया कि उसका पति आए दिन शराब पीकर उसके साथ मार-पीट करता था। जिससे आजिज आकर उसने हत्या की है। वहीं इस घटना को लेकर मृतक नरेंद्र कुमार के पिता का कहना है कि हत्या करने वाली उनकी बहू के चाल-चलन ठीक नहीं थे। इसलिए उनसे अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए वारदात को अंजाम दिया है।

संबंधित समाचार