बरेली: नॉथ कॉरिडोर...सड़क खोदने पर केबल कटने पर 1.25 लाख का लगाया जुर्माना
बिना अनुमति पीडब्लूडी की प्राइवेट एजेंसी कर रही थी खुदाई
बरेली, अमृत विचार। नाथ कॉरिडोर के तहत सड़क निर्माण के दौरान बुधवार दोपहर रेलवे की बिना अनुमति के जेसीबी से खोदाई शुरू कर दी गई। इससे रेलवे के टेलीकॉम विभाग की कई ओएफसी केबल कट गईं। आरपीएफ, इंजीनियरिंग और टेलीकॉम की टीमों ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवाया और काम कर रहे कर्मचारियों को भी आरपीएफ की टीम थाने ले आई। जिसके बाद लोकनिर्माण विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। रेलवे ने कार्यदायी संस्था पर एक लाख 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को चौपुला से तपेश्वरनाथ मंदिर तक नाथ कॉरिडोर के तहत सड़क का निर्माण कराना है। यह काम प्राइवेट एजेंसी को दिया गया है। बुधवार दोपहर सुभाषनगर पुलिया के पास रेलवे की जमीन पर सड़क को चौड़ा करने के लिए प्राइवेट एजेंसी की लेबर ने जेसीबी चलाना शुरू कर दी। जिसमें रेलवे के टेलीकॉम विभाग की ओएफसी केबलें कट गईं। खोदाई की सूचना एजेंसी ने रेलवे के किसी विभाग को नहीं दी थी।
देर रात आरपीएफ और टेलीकॉम विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रिपोर्ट मंडलीय अधिकारियों को भेज दी। साथ ही रेलवे की तरफ से एजेंसी पर एक लाख 25 हजार का जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना एजेंसी को वाणिज्य विभाग में जमा करना पड़ेगा। सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त त्रिलोक सिंह रावत ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी है, कोई आपराधिक हस्तक्षेप नहीं था। नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
नहीं पता था रेलवे की जमीन पर कर रहे काम
उधर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्राइवेट एजेंसी को काम सौंपा गया है। विभाग ने सड़क खोदने की अनुमति नगर निगम से थी। प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता नारायण सिंह ने बताया कि इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह क्षेत्र रेलवे की हद में आता है। इसलिए रेल प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी।
रेलवे स्कूल भी आएगा सड़क की जद में
बताया जा रहा है कि सड़क चौड़ीकरण की जद में रेलवे स्कूल भी आएगा। ऐसे में रेलवे के अधिकारी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि रेलवे स्कूल को शिफ्ट करने पर विचार किया जा रहा है। वहीं एनआरएमयू के शाखा सचिव राजेश दुबे ने बताया कि रेलवे स्कूल को लेकर मंडलीय अधिकारियों से वार्ता करेंगे।
ये भी पढे़ं- बरेली: अत्याधुनिक आर्थोपेडिक्स मॉड्यूलर ओटी का उद्घाटन, मरीजों को मिलेगी संजीवनी
