रायबरेली: फटी एनटीपीसी की ऐश पाइप लाइन, राख युक्त पानी से सराबोर हुए खेत
ऊंचाहार/रायबरेली, अमृत विचार। एनटीपीसी संयंत्र क्षेत्र से रायपुर गांव स्थित ऐश पांड को जाने वाली राख की पाइप लाइन फट गई है। जिससे राख युक्त पानी ने आसपास के खेतों में जमकर तबाही मचाई है। कई बीघे खेत में खड़ी फसल राख में डूबकर बर्बाद हो गई है। ज्ञात हो कि एनटीपीसी संयंत्र क्षेत्र से पानी युक्त राख पाइप लाइन से अरखा गांव और रायपुर गांव स्थित ऐश पांड में पाइप लाइन द्वारा निकाला जाता है। जहां से राख ट्रक व डंफर द्वारा विभिन्न एजेंसियों और सड़क निर्माण हेतु भेजा जाता है।
पाइप लाइन में तेज प्रेसर द्वारा राख का प्रवाह होता है। प्रेसर की गति एक हजार किमी प्रति घंटा से अधिक होती है। इस प्रेसर के कारण बुधवार की देर शाम मनीराम पुर शारदा सहायक नहर पुल के पास इस पाइपलाइन की एक पाइप में रिसाव शुरू हो गया, और इसका आकार बढ़ता गया। नतीजा यह हुआ कि तेज धार से कीचड़ राख युक्त पानी पाइप से निकलकर खेतों में भरने लगा। प्रेसर इतना तेज था कि उसे रोकना किसानों के बस के बाहर था। परिणाम स्वरूप किसान बेबस होकर अपनी फसल की बरबादी देखते रहे।

जिसके कारण बीकरगढ़ निवासी किसान प्रधान राजेन्द्र, रतीराम, देवनाथ पटेल, राजेश कुमार, जगन्नाथ, माता बदल, हरिश्चंद, अमृतलाल, राजेश कुमार, श्रीमती, ममता समेत पचासों किसानों के खेतों में तैयार गेहूं, सरसों की फासलों में जल भराव हो गया। गुरुवार की सुबह तक आसपास के खेत में पानी ही पानी नजर आ रहा था। किसानों ने इसकी सूचना एनटीपीसी अधिकारियों को दी, किंतु कोई मौके पर नहीं पहुंचा है।
किसानों का कहना है कि जल भराव के कारण उनकी फसलों में उगड़ा रोग लग जाएगा। जिसकी वजह से पैदावार प्रभावित हो जाएगी। एनटीपीसी परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है, जल्द ही पाइपलाइन को बंद करा कर मरम्मत का कार्य कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला ने की समर्थकों से भावुक अपील, कहा-हम आपकी भावनाओं की कद्र करते हैं लेकिन...
