Kanpur Dehat: हाईवे किनारे झांड़ियों में मिला महिला का शव, पति बोला- 'गला घोंटकर मार दिया'...वजह जानकर लोग हुए हैरान...जानें
कानपुर देहात, अमृत विचार। हाईवे किनारे महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। कोतवाल ने बताया कि महिला के पति को हिरासत में लिया गया है, जिसने हत्या करने की बात कही है।
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के सहजादपुर के पास एक महिला का शव हाईवे किनारे स्थित झांडियों में मिला। सूचना मिलते ही सीओ सदर व अकबरपुर कोतवाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद फोरेंसिक टीम ने सुराग इकट्ठे किए। मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के नोनापुर गांव के रहने वाले अजीत कुमार की पत्नी रूबी (30) वर्तमान में अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नबीपुर में चार बच्चों के साथ रहती थी और एक फैक्टरी में काम करती थी। गुरुवार सुबह उनका शव कानपुर-सिकंदरा हाईवे पर सहजादपुर गांव के पास झाड़ियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना पाकर सीओ सदर तनू उपाध्याय व अकबरपुर कोतवाल सतीश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर सबूत इकट्ठे किए। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
अकबरपुर कोतवाल ने बताया कि प्राथमिक जांच में मृतका के पति को पत्नी रूबी के चाल चलन पर संदेह था। इसको लेकर उसका कई बार पत्नी से झगड़ा भी हुआ था। बुधवार रात में पत्नी को नबीपुर से अपने साथ लेकर निकलने की जानकारी छानबीन में सामने आई है। हिरासत में लिए गए पति ने गला घोंटकर हत्या करने की बात स्वीकार की है।
