Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...कानपुर से मुंबई, गोरखपुर और पुणे जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, चलेंगी स्पेशल ट्रेन

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में होली पर तीन स्पेशल ट्रेनों की सुविधा

कानपुर, अमृत विचार। होली के त्योहार पर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुंबई, पुणे, गोरखपुर रूट की तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। तीनों ट्रेनें कानपुर होकर जाएंगी। 01103 व 01104 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल/सीएसएमटी-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सीएसएमटी से हर गुरुवार को और गोरखपुर से हर शनिवार को चलेगी। ट्रेन 01103 सीएसएमटी से 22:35 बजे चलेगी। दादर, कल्याण, नासिक, भुसावल, इटारसी, भोपाल, झांसी व उरई होते हुए कानपुर सेंट्रल 19:18 बजे पहुंचेगी। 10 मिनट के ठहराव के बाद रवाना होगी।

जो लखनऊ, गोंडा, बस्ती होते हुए गोरखपुर शनिवार सुबह 9:30 बजे पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 01104 की वापसी शनिवार की दोपहर 3:30 गोरखपुर से होगी। 01123 व 01124 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल हर शुक्रवार और गोरखपुर से हर शनिवार को चलेगी।

ट्रेन नंबर 01123 शुक्रवार को 12:15 बजे एलटीटी से चलकर थाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, इटारसी, भोपाल, झांसी व उरई होते हुए कानपुर सेंट्रल दोपहर 12:05 पर पहुंचेगी। इस ट्रेन का पांच मिनट ठहराव है। इसके बाद लखनऊ, गोंडा व बस्ती होते शनिवार को 18:55 पर गोरखपुर पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 01124 गोरखपुर से वापसी शनिवार रात 9:15 बजे करेगी। 01037 व 01038 पुणे-कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनपुणे से हर बुधवार को और सेंट्रल स्टेशन से हर गुरुवार को चलेगी। ट्रेन नंबर 01037 पुणे से 6:35 बजे चलेगी। जो अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति, झांसी व उरई होते हुए सेंट्रल गुरुवार सुबह 7:10 पर पहुंचेगी। वापसी में ये ट्रेन नंबर 01038 गुरुवार को सुबह 8:50 बजे स्टेशन से रवाना होगी।

ये भी पढ़ें- SP MLA Irfan Solanki: विरासत में मिली राजनीति, अखिलेश के करीबी...इरफान के पिता मुलायम सिंह के करीबी साथी रहे

संबंधित समाचार