Good News: कानपुर को जल्द मिलेगी मिक्की हाउस पार्क की सौगात; कोर्ट ने दिया ये आदेश...जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। किदवई नगर के सबसे पुराने फन पार्क मिक्की हाउस की सौगात जल्द शहरवासियों को मिलेगी। मिक्की हाउस के कबाड़ को हटाने के साथ उसे नगर निगम पुन: विकसित करेगा। इसके लिए नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में चार सदस्यी कमेटी भी बनाई है। कमेटी मिक्की हाउस पार्क के विकास के लिए उसके डिजाइन व ड्राइंग के आधार पर अपनी रिपोर्ट देंगी। 

हाईकोर्ट में दाखिल रिट अमित मिश्रा बनाम उत्तर प्रदेश सरकार केस में कोर्ट ने एक मार्च को फैसला दिया कि किदवई नगर स्थित मिक्की हाउस से कबाड़ हटाए जाने के लिए नगर निगम कार्रवाई करे। इस आदेश का अनुपालन में नगर आयुक्त ने गुरुवार को उद्यान अधिकारी डॉ. वीके सिंह के साथ मिक्की हाउस का निरीक्षण किया। मौके पर जोनल स्वच्छता अधिकारी आशीष बाजपेयी भी मौजूद रहे। 

नगर आयुक्त ने मिक्की हाउस के अन्दर के कबाड़ को हटाये जाने के साथ ही उसे निष्प्रयोज्य सामग्रियों को तत्काल नीलामी के माध्यम से बेचे जाने के भी निर्देश दिया। नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त  अमित कुमार भारतीय की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया। जिसमें प्रभारी अधिकारी वर्कशाप डा. अमित सिंह, जोन-3 के जोनल अधिकारी चन्द्र प्रकाश, एक्सईएन नानक चन्द्र और उद्यान अधिकारी डा. वीके सिंह कमेटी के मेंबर होंगे। 

कमेटी पूरे मिक्की हाउस का जायजा लेकर सभी काम को अपनी देख-रेख में मिक्की हाउस के उपयोग व इसकी सुंदरता के लिए डिजाइन, ड्राइंग को देखते हुए अपनी रिपोर्ट नगर आयुक्त को देनी होगी। तब तक मिक्की हाउस के अंदर की निष्प्रयोज्य सामग्रियों को तत्काल हटाये जाने का काम जल्द शुरू हो जाएगा।

तीन साल पहले खत्म हो गई थी लीज 

नगर निगम ने कई बार कंपनी को नोटिस दी। 30 जून 2021 को लीज के 30 साल पूरे हो गए। कंपनी ने लीज रिन्यूअल के लिए कोर्ट में याचिका लगाई। लेकिन शर्तो के के उल्लंघन को ध्यान रखते हुए कोर्ट ने रिन्यूअल की परमीशन नहीं दी। जिसके बाद मिक्की हाउस में नगर निगम ने अपने कब्जे में ले लिया था और पब्लिक के घूमने के लिए एक छोटा गेट खोल दिया था।

यह भी पढ़ें- नारी शक्ति वंदन से हिचकते रहे राजनीतिक दल; कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में अब तक नौ महिलाओं ने ही किया संसद में प्रतिनिधित्व

संबंधित समाचार