गोंडा: दहेज के लिए ससुरालियों ने विवाहिता को मारकर फंदे पर लटकाया, पिता पहुंचा तो दृश्य देखकर कांप गई रूह!
पिता ने जानकारी ली तो आरोपितों ने डांटकर घर से भगाया, पति समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज
उमरीबेगमगंज, गोंडा, अमृत विचार। उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के कपनी गांव में दहेज की खातिर एक विवाहिता को मारकर फंदे से लटका दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। मामले में मृतका के पिता ने चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी है।
परसपुर थाना क्षेत्र के भौरीगंज गांव के रहने वाले भुलई के मुताबिक उन्होने अपनी बेटी सबीना बानो (22) का निकाह उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के कपनी गांव के रहने वाले मोनू के साथ किया था। आरोप है कि निकाह के बाद से ही मोनू और उसके परिवार के लोग दहेज में सोने की चेन व 50 हजार रुपये की नकदी की मांग कर रहे थे। दहेज की मांग को लेकर उसकी बेटी को प्रताड़ित किसा जा रहा था।
भुलई ने बताया कि शुक्रवार की शाम को मोनू और उसके परिजनों ने उसकी बेटी सबीना बानो को मार पीट कर फंदे से लटका दिया। घटना की जानकारी मिलने पर जब वह बेटी के घर पहुंचा तो उसका शव फंदे से लटक रहा था। जब उसने घटना के संबंध में पूछताछ की तो उसके साथ अभद्रता की गयी।
मामले में भुलई ने मृतका के पति मोनू, ननकई, आशमा व ताज के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी है। प्रभारी निरीक्षक संजीव वर्मा ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर सी गयी है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: MLC चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की सात उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए किन्हें मिला टिकट?
