नागालैण्ड का शातिर तस्कर वाराणसी से गिरफ्तार, जानें कैसे बना अंतरराष्ट्रीय तरस्कर

Amrit Vichar Network
Published By Prashant Mishra
On

लखनऊ। यूपीएसटीएफ ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने रामानन्द यादव को गाजीपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, एक एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैनकार्ड व 500 रूपये बरामद किए गए हैं। रामानन्द अतंरराष्ट्रीय स्तर पर मादक प्रदार्थों की तस्कारी करता था।  
            एसटीएफ को पिछले काफी दिनों से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थ की तस्करी की जानकारी मिल रही थी। जिसको लेकर एसटीएफ ने कार्रवाई शुरू की, जिसके बाद नागालैण्ड पुलिस द्वारा एसटीएफ को तस्कर के बारे में जानकारी दी गई। एसटीएफ को इनपुट मिले थे कि मादक पदार्थ के तस्करों के गैंग का सदस्य रामानन्द यादव काफी समय से वाराणसी के आस-पास छिप कर काम रह रहा है। जिसके बाद निरीक्षक अमित श्रीवास्तव एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। कार्यवाही के दौरान पता चला कि रामानन्द यादव वाराणसी के थाना कैण्ट के सेण्ट मेरी स्कूल के पास खडा होकर किसी के आने का इन्ताजार कर रहा है। एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी टीम एवं नागालैण्ड पुलिस द्वारा स्थान पर पहुँचकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 
ऐसे बना आंतरराष्ट्रीय तस्कार 
आरोपी  ने पूछताछ पर बताया कि वह नागालैण्ड में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। इसी दौरान उसका सम्पर्क स्थानीय मादक पदार्थ के तस्करों के साथ-साथ नेपाल के मादक पदार्थ के तस्करों से हो गया। नेपाल व देश के अन्य कोने से मादक पदार्थ लाकर अपने गैंग के सदस्यों के साथ नागालैण्ड में बेचता था। इसी दौरान वर्ष 2014 में 5 किग्रा डोडा (मादक पदार्थ का प्रकार) के साथ थाना बारा चट्टी जनपद गया (बिहार) में अपने 04 साथियों के साथ गिरफ्तार हुआ था। जमानत पर छूटने के बाद पुनः अपने गैंग के साथ सक्रिय हो गया।
           वर्ष 2024 में इसके गैंग के दो सदस्यों को मादक पदार्थों के साथ नागालैण्ड पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया, जिसमें नेपाल व नागालैण्ड की दो महिलाओं को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया था, परन्तु रामानन्द यादव आदि फरार हो गये थे।
 

संबंधित समाचार