मैराथन रन फॉर राम कल: दौड़ लगाने को विदेशों से भी आए धावक, 1.50 लाख तक का है इनाम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। नगर में रविवार को होने वाली मैराथन रन फॉर राम के लिए धावक तैयार हो चुके हैं। शनिवार को मेयर गिरीश पति त्रिपाठी व एसबीआई के महाप्रबंधक आर नटराजन की उपस्थिति में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। 

इस दौरान कीनिया के धावक मैथ्यू, हिलेरी व सैकड़ों की संख्या में उपस्थित प्रतियोगियों को चेस्ट नंबर व टी शर्ट बांटी गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संगठन क्रीड़ा भारती, अयोध्या नगर निगम व भारतीय स्टेट बैंक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली दौड़ से पहले कार्यक्रम में पहुंचे मेयर गिरीशपति त्रिपाठी ने बताया कि अयोध्या में पहली बार हाेने जा रही दौड़ प्रतियोगिता में विदेशों के भी धावक भी भाग लेंगे। 

इसमें तीन प्रतियोगिताएं होनी हैं, जिसमें तीन किलोमीटर की प्रतियोगिता लता मंगेशकर चौराहे से प्रारंभ होकर साकेत पेट्रोल पंप पर होते हुए वापस लता मंगेशकर चौक पर ही समाप्त होगी। 10 किमी की प्रतियोगिता लता मंगेशकर चौराहे से प्रारंभ होकर उदया चौराहे तक जाएगी और वहां से लता मंगेशकर चौराहे पर वापस आएगी। 

जो प्रतिभागी 22 किलोमीटर की दौड़ में भाग लेंगे वह पुराने पुल से कटरा तक जाएंगे और वहां से लता मंगेशकर चौक पर उनकी वापसी होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 11 हजार से 1.50 लाख तक इनाम दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें; गोंडा: बरौली में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 20 लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक, एक गोवंश की भी झुलसकर हुई मौत

संबंधित समाचार