लखनऊ: महिला मॉडल ने साथी के साथ प्रोडक्शन मॉलिक से ठगे दो करोड़ रुपए, फर्जी मुकदमे में फंसाने की दी धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

पीड़ित ने पीजीआई थाने में आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

लखनऊ, अमृत विचार। पीजीआई इलाके के प्रोडक्शन हाउस के मालिक से कंपनी में काम करने वाली मॉडल व साथी ने दो करोड़ की ठगी कर ली। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

थाना अंतर्गत वृंदावन सेक्टर ए निवासी हेमंत कुमार राय की साउथ सिटी में श्रेया इंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन नामक कंपनी है। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी गानों की शूटिंग कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रिलीज करती है। 2023 में संजय सिंह ने उनकी मुलाकात कानपुर की लक्ष्मी रतन कॉलोनी निवासी मॉडल दिशा बाजपेयी से कराई थी। 

दिशा ने आश्वासन दिया कि वह उनके यहां काम करने के दौरान अन्य कंपनी में काम नहीं करेंगी। इसी शर्त पर एक गाने की शूटिंग कराई, जिसका भुगतान कर उन्हें कंपनी का कार्यवाहक निदेशक बना दिया। आरोप है कि दिशा ने उनसे फ्लैट के नाम पर उधारी के रूप में दो करोड़ रुपये लिये। 

20 दिसंबर 2023 को दिशा के गाने की शूटिंग थी, लेकिन वह बहाना बना दूसरे कार्यक्रम में चली गईं। जब इस संबंध में उनसे पूछा तो कोई जवाब नहीं दिया। जब अपने रुपये मांगे तो दिशा व संजय ने उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इंस्पेक्टर ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढे़ं: रमजान और ईद पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करें अफसर, किसी नई परंपरा की नहीं दी जाए अनुमति: डीजीपी

संबंधित समाचार