Kanpur News: पोस्ट ऑफिस से ‘पोस्टल आर्डर’ गायब, जनता परेशान...शिकायत पर भी नहीं समाधान

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में 5,10 और 20 रुपये के पोस्टल आर्डर के लिए चक्कर काट रहे लोग

कानपुर, अमृत विचार। शहर के पोस्ट ऑफिसों में ‘पोस्टल आर्डर’ का संकट खड़ा हो गया है। पिछले छह महीनों से 5, 10 और 20 रुपये के पोस्टल ऑर्डर नहीं मिल रहे हैं। इससे परेशान लोगों को मजबूरन अधिक मूल्य के पोस्टल आर्डर खरीदकर काम चलाना पड़ रहा है। लेकिन तमाम शिकायतों के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। 

शासकीय व अशासकीय कार्यों के साथ आरटीआई, रेलवे व अन्य विभागों में नौकरी से संबंधित आवेदनों के लिए 10 रुपये के भारतीय पोस्टल आर्डर की जरूरत पड़ती है।

एलआईसी व अन्य इंश्योरेंस पॉलिसी में भी 5 रुपये या इससे अधिक मूल्य वर्ग का पोस्टल आर्डर लगता है। लेकिन 5, 10 और 20 रुपये के पोस्टल आर्डर शहर के हर पोस्ट ऑफिस से गायब हो गये हैं। इसकी वजह से लोगों को ज्यादा रुपये के पोस्टल आर्डर खरीदकर अपना काम चलाना पड़ रहा है।

इससे बेवजह लोगों को जेब पर चपत लग रही है। ओईएफ मजदूर यूनियन के संयुक्त मंत्री समीर बाजपेई ने बताया कि 10 रुपये का पोस्टल आर्डर लेने के लिये कई बार प्रधान डाकघर बड़ा चौराहा गए। लेकिन, स्टॉफ ने कहा कि एक वर्ष से 10 रुपये का पोस्टल आर्डर नहीं आ रहा है।

5 और 20 रुपये का पोस्टल आर्डर मांगा तो कर्मचारियों ने कहा कि इनकी भी शॉर्टेज है। कब मिलेगा इसकी समय सीमा भी नहीं बता पाए। तमाम चक्कर काटने के बाद शनिवार को उन्होंने चीफ पोस्टमास्टर को लिखित शिकायत दर्ज कराई है। समीर के मुताबिक पोस्टल आर्डर नहीं मिलने से से कई शासकीय कार्यों में दिक्कत आ रही है। 

आरटीआई में सबसे ज्यादा दिक्कत

दबौली निवासी विजय पाल ने बताया कि कानपुर के किसी भी पोस्ट आफिस में 5,10, 20 रुपये के पोस्टल आर्डर कई महीनों से नहीं मिल रहे हैं। जीपीओ बड़ा चौराहा में जब भी संपर्क किया तो बताया गया कि महीनों से 5,10, 20 रुपये के पोस्टल आर्डर आना ही बंद हैं।

आरटीआई एक्ट के तहत जानकारी मांगने के लिए 10 रुपये का ही पोस्टल ऑर्डर शुल्क में लगता है। मजबूरी में बड़े मूल्य का पोस्टल आर्डर लेना पड़ता है। कुछ विभाग तो आरटीआई आवेदन में कैश 10 रुपये ले लेते हैं, लेकिन अधिकतर नहीं लेते हैं, जिससे दिक्कत हो रही है। इस समस्या पर इंडिया पोस्ट कस्टम केयर के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई है।

5,10 और 20 रुपये के पोस्टल आर्डर काफी दिनों से पोस्ट ऑफिस में नहीं आ रहे हैं, इनका अभाव बना हुआ है। पोस्टर आर्डर के लिए लगातार डिमांड कर रहे हैं। कब तक उपलब्ध होंगे, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।- नागेश सचान, डिप्टी पोस्ट मास्टर, प्रधान डाकघर

ये भी पढ़े-अयोध्या: सरयू नदी में डूब कर तीन युवकों की मौत, कानपुर के रहने वाले हैं मृतक 

संबंधित समाचार