अयोध्या: मंडी का निरीक्षण कर खामियां दूर करने का दिया निर्देश, विधायक ने कहा- ठीक कराई जाएं सड़कें व लाइट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। नवीन सब्जी मंडी रुदौली का विधायक रामचंद्र यादव ने रविवार को निरीक्षण किया। उन्होंने सब्जी मंडी की टूटी सड़कों, प्रकाश व्यवस्था सही कराने के लिए निर्देश दिए। विधायक निरीक्षण के दौरान मंडी टूटी सड़कों के मरमत के बाबत मंडी सचिव से जानकारी ली। मंडी की सफाई व्यवस्था से विधायक असंतुष्ट दिखे और सुधार के लिए निर्देश दिया। 

सब्जी मंडी के सभी मार्गो के नवनिर्माण, मंडी में हाई मास्ट लाइट की स्थापना के लिए निदेशक मंडी समिति से वार्ता की।विधायक ने व्यापारियों मो अंसार, रामदीन, कमलेश लोधी, मो आफाक, हाजी मुबीन को मार्ग निर्माण, प्रकाश व्यवस्था में सुधार का आश्वासन दिया। इस मौके पर मंडी सचिव शत्रुघ्न, अध्यक्ष मां कामख्या धाम नगर पंचायत शीतला प्रसाद शुक्ला, सभासद निर्मल शर्मा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: सीएम योगी का डीपफेक वीडियो बनाने पर FIR,फेसबुक से मांगी जानकारी

संबंधित समाचार