अवैध मदरसों पर नहीं रुकेगी कार्रवाई, इस मुद्दे पर हमारी सरकार गंभीर: गुलाब देवी

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बोलीं- परीक्षा की तरह मूल्यांकन भी बेहतर होगा, आयेगा अच्छा परिणाम

अयोध्या, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि प्रदेश में संचालित हो रहे अवैध मदरसों पर कार्रवाई चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि अवैध मदरसों के संचालन को लेकर शासन गंभीर है।

रविवार को यहां आईं माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि जैसी पारदर्शिता बोर्ड की परीक्षा में रही है वैसे ही पारदर्शिता मूल्यांकन में भी रहेगी उन्होंने कहा कि सारे मूल्यांकन निष्पक्ष रूप से होंगे और अच्छा रिजल्ट आएगा। उन्होंने बताया कि जो अवैध रूप से चल रहे हों चाहे वह मदरसे हों चाहे वह विद्यालय सभी पर एक्शन जारी रहेगा। 

लोकसभा चुनाव पर कहा कि जैसे ही चुनाव समाप्त होता है अगले चुनाव की तैयारी भारतीय जनता पार्टी शुरू कर देती है। उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी विकास के आधार पर है, हम लोग विकास को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत होगी। 

यहां सर्किट हाउस में उन्होंने माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों के साथ मूल्यांकन और अवैध मदरसों के विषय पर समीक्षा बैठक भी की। उन्होंने सख्ती के साथ अवैध मदरसों की जांच और कार्रवाई के लिए निर्देश दिया।

यह भी पढे़ं: लोकसभा चुनाव और त्योहारों को लेकर पुलिस व आरएएफ ने किया फ्लैग मार्च

संबंधित समाचार