लोकसभा चुनाव और त्योहारों को लेकर पुलिस व आरएएफ ने किया फ्लैग मार्च 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

पूरा बाजार, अयोध्या, अमृत विचार। पूरा बाजार में रविवार को थानाध्यक्ष महाराजगंज अमरजीत सिंह चौकी प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने पुलिस टीम तथा रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों के साथ बाजार में फ्लैग मार्च किया। लोगों को शांति का भरोसा दिलाया। 

थानाध्यक्ष ने बताया आगामी चुनाव व पर्व को देखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था कार्य करने का दायित्व स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस टीम का भी है। दोनों एक दूसरे के सहयोग से समाज में शांति का माहौल कायम रखेंगे। धर्म गुरुओं से भी आग्रह किया कि वे समाज में शांति व्यवस्था कायम रखने में उनका सहयोग करें। उन्होंने कहा  समाज में शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान जवानों ने नगर क्षेत्र में मार्च करते हुए लोगों से संवाद भी किया।

यह भी पढे़ं: लखनऊ: कर्ज से परेशान लोहा व्यापारी ने तमंचे से गोली मार कर दी जान, कोहराम

संबंधित समाचार