संभल: जियो का डाटा और सोनिया का बेटा केवल मनोरंजन के साधन: जसवंत सैनी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

भाजपा को मिलेगी शानदार जीत,बाकी पार्टियों से हमें नहीं मतलब

संभल, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि जियो का डाटा और सोनिया का बेटा केवल हंसी और मनोरंजन के साधन हैं। कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा शानदार जीत हासिल कर चार सौ पार के लक्ष्य को पूरा करेंगी।

संभल के मौहल्ला कोट पूर्वी में भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की तैयारी पूरी है। कार्यकर्ता चुनाव को लेकर बेहद उत्साहित हैं। जनता के रुख से साफ है कि पार्टी चार सौ पार के लक्ष्य को पार करेगी और एक बार फिर से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

संभल लोकसभा सीट पर भी पार्टी ने परमेश्वर लाल सैनी को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। संभल सीट पर भी भाजपा की जीत होगी। कहा कि बसपा या कोई अन्य पार्टी अकेले चुनाव लड़े या किसी के साथ मिलकर चुनाव मैदान में उतरे भाजपा को इसकी कोई परवाह नहीं है।

ये भी पढ़ें :- मुरादाबाद के एयरपोर्ट से रामपुर के कारोबार को मिलेगी नई उड़ान, उधमियों में खुशी

संबंधित समाचार