Video: 5 हजार महिलाओं ने किया सुंदरकांड पाठ, सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में हुआ महानुष्ठान

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को 5 हजार महिलाओं ने एक साथ सुंदरकांड का पाठ किया। सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में यह महानुष्ठान गोमती नदी के किनारे झूलेलाल वाटिका में हुआ। ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से आयोजित इस महानुष्ठान का आरंभ गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ।

कार्यक्रम सपना जी

हनुमान चालीसा के बाद सुंदरकांड के पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने की। वहीं विद्द्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला ने गणेश वंदना 'जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति का गायन किया। जिसको सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गये। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के तहत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत "होली खेल रहे राम सरकार प्रेम रंग बरस रहा के माध्यम से जीवंत कर दिया।

कार्यक्रम सपना जी दो

इसमें फूलों की होली देखते ही बनी। इन प्रस्तुतियों में विशाल, अरुण, दिशा, सोनाली, अर्चना, रेखा, नीतू, दिव्या, सृष्टि राज, नमन, अंशिका, शानवी, गुड़िया, ताशी सहित अन्य ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस अनुष्ठान में छितवापुर स्थित श्री शिव प्रसाद संस्कृत महाविद्यालय के बटुकों ने मंगलाचरण का मधुर पाठ किया। बीना श्रीवास्तव के हनुमान महाराज के भजन के उपरांत नैमिषारण्य तीर्थ से आमंत्रित 12 ब्राह्मणों ने विधि विधान से आरती भी की। उसके उपरांत प्रसाद का वितरणा किया गया। 

 

इस अवसर पर सत्य सनातन नारी शक्ति-लक्ष्मणपुरी की सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल ने आवाहन किया कि हर सनातनी अपने-अपने स्थानीय मंदिरों पर हर मंगलवार को एकत्र होकर सुंदरकांड का पाठ अवश्य करें। श्री परमान्द हरि हर मन्दिर की संस्थापक सपना गोयल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 12 जिले पीलीभीत, बरेली, मुरादाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, लखीमपुर रायबरेली, बनारस, सुल्तानपुर, बाराबंकी, अयोध्या नगरी सहित प्रदेश के पचास गांव और देश में मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली उड़ीसा, कर्नाटक के बेंगलुरु और महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई तक में यह अभियान पहुंच चुका है। विदेशों में मॉरीशस, अमेरिका, साउथ अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी दुबई तक में यह अभियान सक्रिय हैं।

सपना गोयल के अनुसार भगीरथ ने अपने पूर्वज राजा सगर के साठ हजार पुत्रों को जिस तरह मुक्ति दिलाई थी उसी तरह उनका भी संकल्प, मानव जाति का कल्याण करना है। इसकी प्रेरणा उन्हें साल 2022 में बाबा अमरनाथ से मिली थी। सपना गोयल ने बताया कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को प्रभु श्रीराम के अनुज लक्ष्मण के नाम पर बसी लक्ष्मणपुरी के मूल नाम को लोकप्रिय कराने और सनातन धर्म के पुनरुत्थान के लिये वह बीते कई वर्षों से मंदिर निर्माण कार्य और मंदिरों के जीर्णोधार की सेवा भी कर रही हैं। जनजागृति के लिए समय-समय पर वह जगह-जगह पर भंडारे कराती हैं। सपना गोयल के प्रयासों से धर्म जागरण के साथ-साथ नारी सशक्तिकरण को भी बल मिल रहा है।

यह भी पढ़ें : UP MLC चुनाव: सपा ने जारी की तीन उम्मीदवारों की लिस्ट, गुड्डू जमाली समेत इन्हें मिला टिकट

संबंधित समाचार