मुरादाबाद : ठगी का आरोपी जेल जाने से पहले हत्या करने की दे रहा धमकी, DIG के निर्देश पर दर्ज हुई FIR

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। 3.61 लाख रुपये की ठगी के नामजद अभियुक्त के विरुद्ध सिविल लाइंस थाना पुलिस ने पीड़ित पक्ष को धमकाने के आरोप में एक और मामला दर्ज किया है। यह एफआईआर डीआईजी मुनिराज जी के निर्देश पर दर्ज हुई है।

हरथला सब्जी मंडी निवासी आयुर्वेदिक डॉ. गिरीश कुमार ने थाना स्तर पर सुनवाई नहीं होने पर वह गुरुवार को डीआईजी से मिले थे। इसके बाद अब मामले में सिविल लाइंस थाना पुलिस ने आरोपी पुष्पेंद्र उर्फ प्रियांशु पुत्र दयाराम के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। यह मूंढापांडे थाना क्षेत्र के ईसापुर चंदनपुर गांव का रहने वाला है। डॉ. गिरीश कुमार ने डीआईजी को बताया था कि उन्होंने इसी आरोपी के विरुद्ध 25 फरवरी को ठगी के आरोप में सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप है कि आरोपी पुष्पेंद्र उर्फ प्रियांशु उसे फोन कर गाली-गलौज करता है और जेल जाने से पहले गोली मारने की धमकी दे रहा है।

डॉक्टर से ठगे थे 3.61 लाख
मकान दिलाने का झांसा देकर आयुर्वेदिक डॉक्टर गिरीश कुमार से आरोपी पुष्पेंद्र उर्फ प्रियांशु ने 3.61 लाख रुपये ठगे थे। आरोपी ने दिसंबर 2021 में आवास विकास में मकान दिलाने को कह रहा था। गिरीश 25 साल से किराये के मकान में रह रहे हैं। उन्होंने पुष्पेंद्र की बातों पर भरोसा कर उसे मकान दिलाने के लिए 50,000 रुपये दिए थे। कुछ समय बाद पुष्पेंद्र ने और रुपये मांगे तो गिरीश ने उसे कुल एक लाख रुपये लोन लेकर और 2.91 लाख 500 रुपये जेवर आदि गिरवी रखकर दिए थे। इसके बाद भी आरोपी ने आवास की चाबी नहीं दिलाई। गिरीश ने अपने रुपये वापस मांगे तो कई बार टोकने पर आरोपी ने उन्हें जनवरी 2023 में 80,000 रुपये वापस कर दिए। अब बाकी की रकम वापस मांगने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : ट्यूशन पढ़ने गए छात्र की करंट लगने से मौत, शिक्षक बोला- क्रिकेट खेलते समय हुई घटना

संबंधित समाचार