रुद्रपुर: थाना ट्रांजिट कैंप में लाखों के जेवरात लेकर सुनार हुआ फरार
रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में एक सुनार द्वारा लोगों को कम ब्याज दर पर पैसा बांटने के साथ ही लाखों के जेवरात लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। सुनार के फरार होने की भनक लगते ही स्थानीय लोगों ने ज्वैलर्स की दुकान के सामने खड़े होकर प्रदर्शन किया और पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।
रविवार की शाम को वार्ड-एक पार्षद सुरेश गौरी के साथ कॉलोनी की बड़ी संख्या में महिलाएं जनपथ रोड स्थित सुनार की दुकान के सामने एकत्रित हुई और प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। उनका कहना था कि जनपथ मार्ग पर पिछले डेढ़ साल से एक सुनार की दुकान है और दुकान का संचालक वहीं रहता भी है।
इसके अलावा उसकी ट्रांजिट कैंप में भी ज्वैलर्स की दुकान है। उन्होंने बताया कि ज्वैलर्स लोगों को दो से डेढ़ फीसदी ब्याज दर के हिसाब से पैसा भी बांटता था और उसके बदले सोने-चांदी के आभूषण भी गिरवी में रख लेता था।
उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार करीब 40 से 45 लोगों ने अपने आभूषण रखकर रकम ली थी। आरोप है कि शनिवार की देर रात गोपनीय तरीके से आरोपी ज्वैलर्स सारा सामान और परिवार के साथ गायब हो गया। कॉल करने पर आरोपी का फोन भी बंद मिला। इसके बाद ही लोगों को जालसाजी की भनक लगी।
उन्होंने बताया कि जब पड़ताल की तो पाया कि आरोपी की दुकान व मकान दोनों ही बैंक ऋण पर संचालित है। पीड़िता का कहना था कि आरोपी द्वारा लोगों का लाखों के जेवर लेकर चंपत हो गया है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देने और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर ज्ञान देवी, पिंकी देवी, सुप्रिया शर्मा, अंजू देवी, वर्षा देवी, ओमकार सिंह, प्रमोद कुमार, राम अवतार सिंह, अरविंद सिंह आदि मौजूद रहे।