Good News: कानपुरवासियों के लिए अच्छी खबर...अब रेलवे स्टेशन की तरह झकरकटी बस अड्डे में लगेगी स्क्रीन

कानपुर में होली से पहले झकरकटी में स्क्रीन पर बसों की सूचना

Good News: कानपुरवासियों के लिए अच्छी खबर...अब रेलवे स्टेशन की तरह झकरकटी बस अड्डे में लगेगी स्क्रीन

कानपुर, अमृत विचार। झकरकटी बस अड्डे पर लगाई गई बसों का टाइम टेबल बताने वाली स्क्रीन 15 मार्च से काम शुरू कर देगी। बसों की समय सारिणी अपडेट होने में लगने वाले समय की वजह से शुरू होने में देरी हुई है। अब स्क्रीन में टाइम टेबल अपडेट होने का काम लगभग पूरा हो गया है। 

झकरकटी बस अड्डे पर फरवरी के अंतिम सप्ताह में बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी। इस स्क्रीन में यात्रियों को बसों के आने और जाने का समय दिखाया जाना था। उस वक्त स्क्रीन को मार्च के पहले सप्ताह में शुरू किए जाने की बात कही थी। 

रोडवेज के अधिकारियों ने बताया कि बसों के टाइम टेबल को ऑनलाइन किए जाने में लगने वाले समय की वजह से इसके शुरू होने में देरी हुई है। सभी डिपो से बसों की समय सूची नहीं पहुंच सकी थी। अब टाइम टेबल को 

ऑनलाइन किए जाने का काम लगभग 90 फीसदी पूरा हो गया है। 15 मार्च से स्क्रीन का संचालन शुरू हो जाएगा। अधिकारियों का मानना है कि स्क्रीन शुरू होने से यात्रियों को बसों के लिए दौड़भाग नहीं करनी होगी।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: सलमान खुर्शीद के टिकट कटने पर सियासी जंग तेज...भाजपा उम्मीदवार की डगर आसान