Kanpur News: कारोबारी को लगाया 59 लाख का चूना; जमीन का झांसा देकर इस तरह की ठगी... जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। 59.19 लाख रुपये वापस मांगने पर रियल इस्टेट कारोबारी ने युवक को सचेंडी में जमीन का झांसा देकर ठगी कर ली। फजलगंज निवासी कारोबारी ने धोखेबाज समेत सात नामजद व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। 

फजलगंज निवासी कारोबारी हरजीत सिंह ने बताया कि मसवानपुर स्थित रियल इस्टेट फर्म के डायरेक्टर पीयूष सिंह चौहान व उसकी पत्नी मांडवी सिंह को उन्होंने 20 लाख रूपये व सामान उधार दिया था। कुल मिलाकर उस पर 59.19 लाख रुपये की बकायेदारी है। पैसे वापस करने का दबाव बनाने पर आरोपियों ने सचेंडी में जमीन देने का झांसा दिया, जिसके एवज में नौ लाख रुपये की मांग की। 

झांसे में आकर हरजीत ने नौ लाख रुपये खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपियों ने बैनामे के कागज भेज कर 10 लाख रुपये अब्दुल हमीद नाम के युवक के खाते में मंगाए। शक होने पर जानकारी की तो पता चला कि जमीन किसी और के नाम पर दर्ज है। 

आरोप लगाया कि बीते चार फरवरी को तीन लोग आए और धमकाते हुए 10 लाख रूपये की मांग की। जिस पर पीड़ित ने फजलगंज थाने में सात नामजद समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधडी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Farrukhabad: सीटी स्कैन करने के मामले में लोहिया अस्पताल रहा फिसड्डी; अधिकारियों ने बताई ये वजह...

संबंधित समाचार