Farrukhabad: सीटी स्कैन करने के मामले में लोहिया अस्पताल रहा फिसड्डी; अधिकारियों ने बताई ये वजह...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में सीटी स्कैन करने के मामले में प्रदेश में फिसड्डी आया है। समीक्षा के दौरान मिली 63वी रैंक के पीछे लोगो के जागरूक न होने की बात बताई गई है।

सीटी स्कैन प्रभारी चंदन सिंह बताते है कि लोहिया अस्पताल में सीटी स्कैन का कार्य 2018 से शुरू हुआ था। अभी तक लोग यह जानते हैं कि सीटी स्कैन सिर का ही होता है। प्रभारी सीटी स्कैन का कहना है कि सीटी स्कैन हर अंग का होता है। लेकिन जागरूकता के अभाव में लोग प्राइवेट तौर पर सीटी स्कैन करवाने चले जाते हैं,जबकि लोहिया अस्पताल में निशुल्क सीटी स्कैन होता है।

जागरूकता के अभाव में वर्ष 2018 जनवरी में यहां मात्र 1862 सीटी स्कैन हुए। 2019 में 3386, 2020 में 2417, वर्ष 2021 में 3442 सीटी स्कैन हुए। 2022 में यह संख्या 5474 पहुंच गई। 2023 में 6757 मरीजो ने अपना सीटी स्कैन कराया। 

2018 से 29 फरवरी 2024 तक यहां 23597 सीटी स्कैन हुए हैं। जो बहुत कम  हैं। जगरूकता के अभाव में जिले को 63वी रैंक मिली है। सीटी स्कैन प्रभारी चंदन सिंह का कहना है कि गरीबों को ही नही बल्कि हर आय वर्ग के व्यक्ति को इसका लाभ लेना चाहिए तथा अपने पास पड़ोसियों को इसका लाभ दिलाना चाहिए और लोगो को बताना चाहिए कि सीटी स्कैन हर अंग का होता है। यह सुविधा निशुल्क लोहिया अस्पताल में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें- UP Board Exam: 16 से मूल्यांकन, 15 दिन सुरक्षित रहेगी रिकॉर्डिंग...कंट्रोल रूम से की जाएगी लगातार निगरानी

 

संबंधित समाचार