आगरा: GST टीम ने टैक्स चोरी के शक में पकड़ा कैंटर कार्गो, 750 पेटी अवैध शराब बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

आगरा, अमृत विचार। जिले की थाना लोहा मंडी पुलिस ने जीएसटी ऑफिस में लाए गए एक कैंटर कार्गो से 750 पेटी अवैध शराब बरामद की है। एसीपी मयंक तिवारी के मुताबिक संयुक्त ऑपरेशन के तहत एक कैंटर कार्गो से 750 पेटी अलग-अलग ब्रांड की शराब बरामद की गई है। यह शराब पंजाब के लुधियाना से बिहार ले जाया जा रहा था। शराब में अलग-अलग लेवल की पेटियां है इसमें व्हिस्की के साथ-साथ बीयर के ब्रांड भी हैं। 

लोहा मंडी के एसएसआई जितेंद्र कुमार ने बताया कि जीएसटी की टीम नेशनल हाईवे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक कैंटर कार्गो को चेकिंग के लिए रोका गया। इस कैंटर कार्गो के लोडिंग के बिल इत्यादि जीएसटी टीम द्वारा मांगे गए। टैक्स चोरी के शक में बिल और सामान मैचिंग के लिए कैंटर कार्गो को जीएसटी ऑफिस लाया गया, यहां पर कैंटर खोलने पर शराब की बदबू आना शुरू हो गई।

जिसके बाद जीएसटी की टीम ने लोहा मंडी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब कैंटर खोलकर जांच पड़ताल की तो पता चला कि 750 पेटी शराब इस कैंटर में लोड है। शराब को आगामी आम चुनाव में खपाने के लिए लुधियाना से बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस आबकारी विभाग के साथ मिलकर इस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें- आगरा पहुंचीं बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, अपनी मां के साथ ताजमहल के किए दीदार

संबंधित समाचार