Kanpur: मानदेय न मिलने पर युवक-युवतियों ने किया थाने का घेराव; कंपनी ने यह बताकर रोका था मानदेय...जानें

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। केंद्र की सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए डाटा एक्सपर्ट कंपनी ने करीब सौ युवक व युवतियों से काम कराया। इसके बाद जब मानदेय देने का समय आया तो कंपनी प्रबंधन ने टारगेट पूरा न किए जाने की बात कहते हुए सभी टेली कालिंग में लगे लोगों का मानदेय नहीं दिया। इससे नाराज कर्मियों ने सीसामऊ थाने का घेराव कर हंगामा काटा। कंपनी प्रबंधन ने पुलिस के सामने कर्मियों को मानदेय का भुगतान कर दिया। इसके बाद आक्रोशित कर्मियों का गुस्सा शांत हुआ और वह थाने से चले गए। 

सीसामऊ क्षेत्र में पी रोड में स्थित डाटा एक्सपर्ट कंप्यूटर सेंटर में पिछले एक माह सात दिन से केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को बताने के लिए टीडीएस कंपनी की तरफ से डाटा एक्सपर्ट कंप्यूटर सेंटर के परिसर में काल सेंटर चलाया जा रहा है। इसमें लगभग 100 के करीब युवक व युवतियां काम कर रहे थे। 

आगामी लोकसभा चुनाव के देखते हुए काम बीच में ही रोक दिया गया है। इसके बाद कंपनी प्रबंधन ने लक्ष्य पूरा न किए जाने की बात कहते हुए कर्मियों का मानदेय रोक दिया। इससे नाराज कर्मी सोमवार को सीसामऊ थाने पहुंच गए। वहां थाने का अंदर से लेकर बाहर तक घेराव कर हंगामा किया। थाने में मामला बढ़ा तो पूरा फोर्स उतर आया। पुलिस आक्रोशित युवक युवतियों को समझाने में जुट गए। इस दौरान मामला बढ़ा तो एसीपी श्वेता कुमारी ने दोनों पक्षों की बात सुनी। 

इस संबंध में सीसामऊ थानाध्यक्ष हिमांशू चौधरी ने बताया डाटा सेंटर में टेली कॉलिंग के लिए सौ की संख्या में युवक-युवतियां काम करते हैं। आगामी चुनाव और आचार सहिंता के मद्देनजर संस्थान ने चुनाव होने तक काम बंद कर दिया है। इस बीच कुछ लोगों के रुपये बकाया रह गए थे। रुपये की मांग को लेकर युवक-युवतियां सोमवार सुबह संस्थान पहुंचीं और हंगामा किया। 

भीड़ की जानकारी पर मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को थाने लाया गया। जहां संस्थान संचालक रुपये देने को राजी हो गया। संचालक ने सभी कर्मचारियों को वेतन दे दिया है। किसी प्रकार की तहरीर नहीं है। दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। भीड़-भाड़ होने के चलते हंगामे जैसी स्थिति थी। लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समस्या का निस्तारण कर दिया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: खुशियां बदली मातम में: बहन की शादी से एक दिन पहले भाई ने फांसी लगाकर की आत्महत्या; ये थी वजह...

 

संबंधित समाचार